नवरात्रि के दौरान गुजरात में गरबा डांस की धूम रहती है, और लोग जमकर इस त्योहार का जश्न मनाते हैं, खास बात यह है कि इस गरबा डांस में सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि अन्य धर्म के लोग भी भाग लेते हैं. लेकिन अब इस लोकप्रिय गरबा डांस को लेकर बजरंग दल ने फरमान जारी किया है कि दूसरे मजहब के लोग गरबा से दूर रहें.
गुजरात में बजरंग दल ने गरबा को लेकर नया फरमान जारी किया है. बजरंग दल ने दूसरे धर्म के लोगों को गरबा की जगह से दूर रहने को कहा है. बजरंग दल के मुताबिक, दूसरे धर्म के लोग हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं.
लगाए कई बैनर
गरबा से अन्य धर्म के लोगों को दूर रहने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गरबा स्थल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास इससे संबंधित कई बैनर लगाए हैं.
गुजरात की परंपरागत नृत्य गरबा दुनियाभर में प्रसिद्ध है और राज्य के बाहर भी कई जगहों पर इसे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. गुजरात में ही अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत, वडोदरा, भावनगर जैसे कई बड़े शहरों में बड़े स्तर पर गरबा का आयोजन किया जाता है.
क्या फैलेगा उन्माद?
अहमदाबाद समेत राज्य के कई जगहों पर बड़ी संख्या में गुजरात के मुसलमान भी हिस्सा लेते हैं और यह कई सालों से रिवाज में भी है कि मुस्लिम समाज के लोग गरबा में हिंदुओं के साथ हिस्सा लेते हैं और डांस कर भाईचारे का संदेश भी देते हैं.
बजरंग दल ने गरबा से अन्य धर्म के लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है, जबकि एक समय यह भाईचारे की मिसाल हुआ करता था, लेकिन अब ऐसे फरमान के बाद सामाजिक समरसता खत्म होने के आसार बन सकते हैं.