गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों के मरने की खबर है. कई लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा राइड यानी झूला टूटने के कारण हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोगों के घायल हुए हैं.
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि डिस्कवरी राइड (झूले) में 31 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से एडवेंचर पार्क में लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. दरअसल, स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से ज्यादातर लोग घूमने के लिए गए थे.