टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पिछले कुछ दिन भारत के लिए काफी अच्छे रहे हैं. बॉक्सिंग के बाद अब हॉकी में भी मेडल आ गया है और 4 दशक का सूखा खत्म हुआ है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भारत लंदन ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ देगा और 6 से अधिक मेडल अपने नाम करेगा. ओलंपिक के इस खुमार के बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि ओलंपिक 2036 की तैयारियों के तहत अहमदाबाद में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है. अभी तक ओलंपिक 2036 के लिए बोलियां नहीं खुली हैं, लेकिन भारत इसके लिए दांव लगा सकता है.
दरअसल, अहमदाबाद म्युनसिपल कॉर्पोरेशन के मुकेश कुमार द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया है. जिसमें नारायणपुरा में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जानकारी दी गई है. इस कॉम्लेक्स में तैराकी, टेनिस समेत अन्य खेलों के लिए स्टेडियम बन रहे हैं. इसके अलावा लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी का जा रही है, ताकि एक ही जगह पर हर प्रकार की चीज़ें उपलब्ध की जा सकें.
AMC
— Mukesh Kumar (@Mukeshias) August 5, 2021
AHMEDABAD: The Union Ministry of Finance has given it administrative approval to sanction funds for the upcoming world-class sports complex at Naranpura in Ahmedabad. https://t.co/OtBeZCn7T0@AmdavadAMC @InfoGujarat @MoHUA_India pic.twitter.com/lKJ8j0jYj4
बता दें कि इसी परिसर में हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी हुआ है. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जो अहमदाबाद में ही है. ऐसे में अगर ओलंपिक के लिए भारत की ओर से बोली लगाई जाती है तो अहमदाबाद शहर का नाम सामने आ सकता है.
साल 2020 के ओलंपिक इस बार 2021 में खेले जा रहे हैं, जो जापान के टोक्यो में हो रहा है. इसके बाद के तीन ओलंपिक 2024, 2028, 2032 के लिए बोली पहले ही लग चुकी है. जो क्रमश: पेरिस, लॉस एंजेलिस और ब्रिस्ब्रेन में खेले जाने हैं. इसके बाद 2036, 2040 और 2044 ओलंपिक के लिए बिडिंग करनी होगी, जिसमें भारत भी अपनी किस्मत आजमा सकता है. भारत ने अभी तक किसी भी ओलंपिक का आयोजन नहीं किया है.