करीब 2 साल के बाद आज नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चे राजधानी में फिर स्कूल पहुंचे हैं. इस बीच स्कूल प्रबंधन को कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है जिससे कि कोरोना के मामले और न बढ़ें और इसपर पूरी तरह से लगाम लगाई जाए. आज दिल्ली में नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूल खुलने के बाद से सुबह से ही छोटे बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए. बता दें कि दिल्ली में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले से खोले जा चुके हैं. देखिये आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.