ओमीक्रोन के मामले जिस तरीके से लगातार बढ रहे हैं, उससे अब तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. ओमीक्रोन को लेकर पूर्वी दिल्ली के CWG Village में कई तैयारियां की गई हैं. दिल्ली का CWG Village आपातकालीन परिस्थितियों के लिए डटकर तैयार है. इस Village में बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक की दुरुस्त व्यवस्था की गई है. दिल्ली में जितने भी अस्थायी अस्पताल थे उन्हें दुबारा से तैयार किया जा रहा है. हर अस्पताल में स्टॉफ की तैनाती की जा रही है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि अगर मामले बढते हैं तो मरीजों का इलाज तुरंत शुरु हो सके. CWG Village में एक नर्सिंग स्टेशन बनाया गया है, जहां दवाई और इलाज से जुड़ी हर जरुरत की चीजें उपलब्ध है. देखें ये वीडियो.