जब हम सजावट की समान के बार में विचार करते हैं तो सबसे पहले मेटल या प्लास्टिक का ख्याल आता है. जो कि प्रदूषण को बढ़ावा देता है. और पर्यावरण को हानि पहुंचाते हैं. आज तक संवाददाता श्रुतिका ने ऐसे दुकानदारों से मुलाकात की जो गाय के गोबर से सजावटी सामान को बनाते हैं. और उन समानों को पहचान कर पाना मुश्किल है कि वो किन चीजों से बनी है. घड़ी, चाभी का छल्ला, ऐनक जैसे वुस्तु गोबर से बनाए गए हैं. देखें वीडियो.