scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली MCD उपचुनाव: शालीमार बाग से AAP की जीत, पार्टी वर्कर्स ने जमकर मनाया जश्न

द‍िल्ली MCD उपचुनाव: शालीमार बाग से AAP की जीत, पार्टी वर्कर्स ने जमकर मनाया जश्न

राजधानी दिल्ली में पांच वार्ड में हुए उपचुनावों के नतीजे बुधवार को घोष‍ित क‍िए गए. ज‍िसमें शालीमार बाग वार्ड से AAP उम्मीदवार सुनिता मिश्रा ने 2705 वोट से जीत दर्ज की. इस जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. अगले साल एमसीडी चुनाव होने हैं, ऐसे में पांच वार्ड में हुए इन उपचुनावों को अगले साल होने वाले MCD चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement