scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: करोलबाग में भी बुलडोजर वाली कार्रवाई, द‍िखी MCD की जबरदस्त तैयारी

Delhi: करोलबाग में भी बुलडोजर वाली कार्रवाई, द‍िखी MCD की जबरदस्त तैयारी

दिल्ली में अतिक्रमण पर एक्शन जारी है. जहांगीरपुरी से शुरू हुआ ये एक्शन, शाहीन बाग, मंगोलपुरी, मगनपुर होते हुए आज करोल बाग पहुंचा. करोल बाग के गली नंबर 6 वो इलाका है जहां शहर भर का कूड़ा इकट्ठा होता है. यहां के कूड़े के कारोबार से सैकड़ों लोगों का घर बार भी चलता है. आज एमसीडी का बुलडोजर इसी इलाके में पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा कई बार पहले भी हो चुका है. तब इससे पहले ही लोग जगह खाली कर देते थे लेकिन आज के एक्शन से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. कुछ लोगों से आजतक संवाददाता ने बात भी की. देखें राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement