राजधानी दिल्ली में द्वारका सेक्टर 12 के मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध हालत में एक महिला की लाश मिली है. महिला की लाश के पास तेजाब की एक बोतल भी मिली है, जिसके चलते पुलिस मान रही है कि महिला ने खुदकुशी की हो सकती है.
पुलिस तफ्तीश के मुताबिक महिला का नाम शिल्पी है और वह विष्णु गार्डेन इलाके की रहने वाली है. शिल्पी के परिवार का मानना है कि दहेज की मांग के चलते उसकी हत्या हुई है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शिल्पी की शादी पिछले साल जनवरी में दीपक सपरा से हुई थी. दीपक पेशे से टीचर है जो कोचिंग क्लास चलाता है. शादी के समय शिल्पी के घर वालों ने दहेज में काफी कुछ दिया था पर शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल वालों की मांग बढ़ने लगी और शिल्पी परेशान रहने लगी, उसने ये बात अपने घर वालों को भी बताई. फिलहाल पुलिस ने राजा गार्डेन थाने में दहेज हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.