छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर शनिवार को हुए नक्सली हमले में घायल वरिष्ठ पार्टी नेता विद्याचरण शुक्ल का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया जा चुका है.
शुक्ला को रविवार को रायपुर से एयर एंबुलेंस के जरिए राजधानी के नजदीक स्थित गुड़गांव के मेदांता अस्पताल लाया गया.
इससे पहले मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थिसियोलाजी के अध्यक्ष डा. यतिन मेहता ने कहा, ‘शुक्ला का उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन डाक्टर उनका उपचार कर रहे हैं.’ 84 वर्षीय शुक्ल के शरीर से गोलियां निकालने के लिए कल जगदलपुर में उनका ऑपरेशन किया गया था. हमले में उन्हें तीन गोलियां लगी थीं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया समन्वयक विकासविजय बजाज ने रायपुर में कहा, ‘मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस आज सुबह साढ़े पांच बजे शुक्ल को ले गई. उनकी हालत स्थिर है.’ भारी हथियारों से लैस नक्सलियों के हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा सहित 28 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हुए हैं.