जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में व्याख्यान देंगे.
जितेंद्र सिंह 3 अक्टूबर को जेएनयू में 'अनुच्छेद 370 का उन्मूलन; जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में शांति, स्थिरता और विकास' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देंगे. 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है.
अनुच्छेद 370 पर बीएचयू में व्याख्यान
बीएचयू में बुधवार (25 सितंबर) को काशी मंथन की ओर से आयोजित व्याख्यान में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए के समाप्त किए जाने पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि अगस्त में सरकार ने अनुच्छेद को हटाने का जो फैसला लिया, उसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है लेकिन इसको लेकर सतर्कता भी बहुत जरूरी है.