scorecardresearch
 

दिल्ली: एपीजे स्कूल की दो ब्रांच सील, बच्चों से ज्यादा फीस वसूलने का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट में कहा, एपीजे स्कूल के शेख सराय और साकेत ब्रांच को दिल्ली सरकार ने सील कर दिया है. यह कार्रवाई साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग ने की है. यह वही स्कूल है जिसके खिलाफ दिल्ली विधानसभा की पीटिशन कमेटी ने रिपोर्ट दाखिल की थी. भारद्वाज ने कहा, एपीजे स्कूल शिक्षा प्रणाली के नियमों का उल्लंघन करता रहा है.

Advertisement
X
लॉकडाउन में फीस बढ़ाकर वसूलने पर हुई कार्रवाई (सीएम केजरीवाल की फाइल फोटो-PTI)
लॉकडाउन में फीस बढ़ाकर वसूलने पर हुई कार्रवाई (सीएम केजरीवाल की फाइल फोटो-PTI)

  • आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी
  • ऑडिट में सरप्लस पूंजी के बावजूद फीस बढ़ा कर वसूली

दिल्ली के एपीजे स्‍कूल (APEEJAY school) की ओर से कई नियमों का उल्‍लंघन के करने के बाद दिल्‍ली सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए इसके दो ब्रांच को सील कर दिया. स्कूल पर आरोप है कि ऑडिट के दौरान खातों में करोड़ों रुपये का सरप्लस दिखाने के बावजूद अवैध रूप से बढ़ी हुई फीस बच्‍चों के माता-पिता से वसूला जा रही थी. स्‍कूल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कई ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की तारीफ की है.

सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट में कहा, एपीजे स्कूल के शेख सराय और साकेत ब्रांच को दिल्ली सरकार ने सील कर दिया है. यह कार्रवाई साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग ने की है. यह वही स्कूल है जिसके खिलाफ दिल्ली विधानसभा की पीटिशन कमेटी ने रिपोर्ट दाखिल की थी.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा, एपीजे स्कूल शिक्षा प्रणाली के नियमों का उल्लंघन करता रहा है. इसके अकाउंट में करोड़ों रुपये सरप्लस दिखाए गए हैं, इसके बावजूद बच्चों के माता-पिता से फीस बढ़ाकर लिया जा रहा था. इसे देखते हुए दो ब्रांच सील कर दिए गए हैं. दिल्ली विधानसभा की पीटिशन कमेटी की जांच में यह बात सामने आई है कि स्कूल के ऑडिट में 30 करोड़ रुपये सरप्लस दिखाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से शराब महंगी, MRP पर 70% लगेगी 'स्पेशल कोरोना फीस'

लॉकडाउन में फीस बढ़ाकर उसे वसूलने के मामले में केजरीवाल सरकार ने एपीजे की दो शाखाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने इसकी शेख सराय और साकेत शाखा को सील कर दिया है. यह कार्रवाई स्कूल के खिलाफ फीस को लेकर दिए गए शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के उल्लंघन करने पर की हुई है.

एपीजे स्‍कूल की दो ब्रांच को सील करने के बाद शिक्षा निदेशालय ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जब लॉकडाउन है और आपातकाल की स्थिति है, ऐसे में स्कूल फीस वसूलने को लेकर बच्‍चों के माता-पिता पर दबाव बना रहा है, जो कि अमानवीय कृत्य है. स्कूल की ओर से फीस बढ़ाना निदेशालय के निर्देशों का सरासर उल्लंघन बताया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC का आदेश, कोरोना की रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में आए, सुनिश्चित करे राज्य सरकार

Advertisement
Advertisement