दिल्ली में राजनाथ सिंह के घर के बाहर कुछ देर पहले कांग्रेसी निगम पार्षद संदीप तंवर और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.
दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये थे लेकिन लोगों का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने पहले पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ी और फिर दिल्ली बीजपी के विधायक करण सिंह तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता गया और पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए वाटर केनन का भी इस्तेमाल किया.
मामला 15 अगस्त के के दिन का है जब कैंट इलाके के विधायक करण सिंह तंवर ने एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे जमकर अश्लील डांस किया गया और इसी मुद्दे पर वहां के कांग्रेसी निगम पार्षद संदीप तंवर ने ये प्रदर्शन किया और मांग की कि राजनाथ सिंह अपने विधायक करण सिंह तंवर के खिलाफ कार्रवाही करे और उन्हें पार्टी से बाहर निकाले.
गौरतलब है कि इसी मुद्दे पर संदीप तंवर पहले भी दो बार अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.