scorecardresearch
 

जाम के चलते विवाद, सड़क पर हुई महाभारत

दिल्ली के दरियागंज इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है. सड़क जाम होने पर एक शख्स की दूसरे शख्स और महिला से कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि वे हाथापाई पर उतर आये. बीच-बचाव करने पहुंचे एक वकील के कर्मचारी को कुछ लोगों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि वे अस्पताल पहुंच गया. उसकी हालत खराब बताई जा रही है.

Advertisement
X
रोड रेज
रोड रेज

दिल्ली के दरियागंज इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है. सड़क जाम होने पर एक शख्स की दूसरे शख्स और महिला से कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि वे हाथापाई पर उतर आये. बीच-बचाव करने पहुंचे एक वकील के कर्मचारी को कुछ लोगों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि वे अस्पताल पहुंच गया. उसकी हालत खराब बताई जा रही है.

वकील के खिलाफ मार-पिटाई, धमकी और तोड़-फोड़ का तीन अलग-अलग धाराओं में मामला दरियागंज थाने में दर्ज है. वहीं, वकील का आरोप है कि उसकी तरफ से पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया. इसके बाद थाने में पोस्ट से शिकायत भेजी गई है. वकील ने कहा कि यदि एक्शन नहीं लिया गया तो कोर्ट जाएंगे.

सड़क पर बवाल का कारण बना जाम. दरियागंज इलाके का अंसारी रोड पर सड़क जाम होने के बाद तीसहजारी कोर्ट के एक वकील की झड़प एक कार चालक और उसमें सवार एक महिला से हो गई. महिला ने अपने साथी को बताया तो महिला का साथी आगबबूला हो गया और उसने वकील को चांटा जड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे वकील का एक कर्मचारी को महिला पक्ष के 4-5 लोगों ने पीट दिया. वो गंभीर हालत में एल.एन.जे.पी अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement

लगभग 20 मिनट तक चले इस झगड़े में पुलिस समय से नही पहुंची, जबकि 100 कदम की दूरी पर दरियागंज थाना है. साथ में डीसीपी आँफिस भी. इस मामले में पुलिस कुछ कहने से बच रही है. पुलिस ने वकील के खिलाफ आईपीसी के धारा 323, 451, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वकील अभिनव शर्मा ने कहा, 'उन लोगों ने मुझसे हाथापाई दी और बचाने गए मेरे कर्मचारी पर 4 से 5 लोग टूट पड़े और उसे इतना पीटा कि उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. मगर पुलिस ने खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया है.'

गौरतलब है कि अंसारी रोड पर वनवे ट्रैफिक चलता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते यहां अवैध पार्किंग होती है और अक्सर जाम लग जाता है.

Advertisement
Advertisement