राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मध्य दिल्ली में इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया.
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में वांछित मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख की तलाश कर रही है. जांच एजेंसी ने उनके सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा है.
सूत्रों ने बताया कि फरार तीनों का दिल्ली में पता लगाया जा रहा है और तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसके अलावा पुणे पुलिस और एनआईए की टीमों ने मध्य दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक, अन्य खुफिया एजेंसियां भी ऑपरेशन में एनआईए टीम के साथ शामिल हो गई हैं.