scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल के अस्पताल में इलाज करवा रहे कैदी ने की खुदकुशी, खिड़की से लगाया फंदा

तिहाड़ जेल के अस्पताल में इलाज करवा रहे एक कैदी ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी जेल नंबर-4 में बंद था और 28 मई से इलाज के लिए तिहाड़ जेल के अस्पताल (जेल नंबर-3) में भर्ती था.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल के अस्पताल में बंद कैदी ने की खुदकुशी- (File Photo: ITG)
तिहाड़ जेल के अस्पताल में बंद कैदी ने की खुदकुशी- (File Photo: ITG)

तिहाड़ जेल के अस्पताल में इलाज करवा रहे एक कैदी ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी जेल नंबर-4 में बंद था और 28 मई से इलाज के लिए तिहाड़ जेल के अस्पताल (जेल नंबर-3) में भर्ती था.

जानकारी के अनुसार, कैदी रविवार देर रात अस्पताल की खिड़की से कपड़े का फंदा बनाकर लटक गया. जब सुबह जेल स्टाफ रूटीन जांच के लिए आया, तो उसे फंदे से लटका पाया गया. इसके बाद तुरंत जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.

सूत्रों के मुताबिक, कैदी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया है.

जेल अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

तिहाड़ जैसी हाई-सिक्योरिटी जेल में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि कैदी के पास फंदा बनाने का सामान कैसे पहुंचा और उस पर निगरानी क्यों नहीं थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल विभाग ने भी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement