scorecardresearch
 

दिल्ली में लगेंगे दो लाख पौधे

उत्तरी दिल्ली नगर निगम रविवार को उत्तरी दिल्ली में दो लाख पौधे लगाएगा. इसके लिए बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. उत्तरी निगर निगम इसे ग्रीन दिल्ली के रूप में प्रोमोट कर रहा है.

Advertisement
X
एनडीएमसी
एनडीएमसी

उत्तरी दिल्ली नगर निगम रविवार को उत्तरी दिल्ली में दो लाख पौधे लगाएगा. इसके लिए बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. उत्तरी निगर निगम इसे ग्रीन दिल्ली के रूप में प्रोमोट कर रहा है. इसको लेकर निगम मुख्यालय में मीटिंग हुई जिसमें ये तय किया गया कि रविवार दो लाख पौधे लगेगें.

इस मीटिंग में मेयर संजीव नैयर, उप मेयर ताराचंद बंसल, स्थाई समिति के अध्यक्ष, प्रवेश वाही, सदन के नेता विजय प्रकाश पांडे, विपक्ष के नेता मुकेश गोयल, सभी वैधानिक समितियों (वार्ड समितिया सहित) के अध्यक्ष, निगमायुक्त प्रवीण गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर संजीव नैयर और स्टैडिग कमेटी के चैयरमैन प्रवेश वाही ने बताया कि एक दिवसीय पौधरोपण अभियान में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों को और अधिक हराभरा बनाया जा सके.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी विभाग इस अभियान में शामिल होंगे तथा पौधे निगम के अस्पतालों, विद्यालयों, औषधालयों, पार्को, सामुदायिक भवनों व अन्य निकायों केदफ्तरों के परिसरों व क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. लगाए गए पौधों को सींचने की जिम्मेदारी स्कूलों और सरकारी संस्थानों की होगी. इस अभियान में स्कूल के साढ़े तीन लाख बच्चों को भी शामिल किया जाएगा. सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे. निगम उन्हें पौधा मुहैया कराएगा. इस काम में आरडब्लूए की मदद भी ली जाएगी, ताकि इससे आम लोग भी जुड़ सकें.

Advertisement
Advertisement