दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चल रही सीलिंग के बीच नॉर्थ एमसीडी ने बड़ी कार्रवाई की. नॉर्थ एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए एक निजी अस्पताल के अवैध निर्माण को तोड़ दिया.
केशवपुरम ज़ोन के बिल्डिंग विभाग ने एक निजी अस्पताल के अवैध निर्माण को शनिवार को गिरा दिया. निगम के मुताबिक निजी अस्पताल ने अवैध तरीके से तीन मंजिला इमारत बना ली थी. शिकायत मिलने के बाद निगम की टीम शनिवार को अस्पताल पहुंची.
इमारत के अवैध हिस्से को डिमोलिश कर दिया. इस दौरान गुलाबी बाग थाने की पुलिस के साथ इलाके के जेई और ऐई भी मौजूद थे.
दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बीते कुछ दिनों से सीलिंग की कार्रवाई चल रही है जिसे लेकर कई व्यापारी एमसीडी से नाराज़ हैं.