नोएडा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को भीषण जाम लग गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले रुट पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा था. हजारों गाड़ियां जाम में फंस गईं. इसके चलते लोग बुरी तरह परेशान हो गए.
बताया जा रहा है कि 14 A चिल्ला बॉर्डर से महामाया तक यह जाम लगा था. GIP मॉल तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं.
क्यों लगा जाम?
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कालिंदी कुंज में एक गेट के निर्माण का कार्य चल रहा है. सुबह के वक्त निर्माण का काम चल रहा था. यहां क्रेन खड़ी करके वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी. लेकिन ट्रैफिक कर्मियों ने तुरंत ठेकेदार को क्रेन हटाने के लिए कहा. इसके बाद फिर यातायात फिर से शुरू हो गया.
नोएडा पुलिस ने कहा- यातायात सामान्य
यातायात अपडेट
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) March 24, 2022
समय 10:15 पर महामाया फ्लाईओवर नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है।
यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001@noidapolice @Uppolice @CP_Noida @dcptrafficnoida @uptrafficpolice pic.twitter.com/SiYPP4TcA7
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा था लंबा जाम
इससे पहले बुधवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर लंबा जाम लग गया था. अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर समुदाय के सदस्यों ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर मार्च निकाला था. इसके चलते एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया था.