scorecardresearch
 

कोरोना: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों को आदेश- खाली करें हॉस्टल

जामिया की तरफ कहा गया कि दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल प्रोटोकॉल और अरेंजमेंट के मुताबिक सभी छात्र हॉस्टल खाली कर दें. कई छात्र लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सके थे और हॉस्टल में ही रुके हुए थे.

Advertisement
X
कई छात्र लॉकडाउन के कारण हॉस्टल में ही रुके हुए थे (फाइल फोटो-PTI)
कई छात्र लॉकडाउन के कारण हॉस्टल में ही रुके हुए थे (फाइल फोटो-PTI)

  • जामिया के छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा
  • ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल प्रोटोकॉल का दिया गया हवाला

जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है. जामिया की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल प्रोटोकॉल और अरेंजमेंट के मुताबिक सभी छात्र हॉस्टल खाली कर दें. कई छात्र लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सके थे और हॉस्टल में ही रुके हुए थे.

बहरहाल, लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को घरों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों की अपील के बाद भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है. शुक्रवार से 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलने लगी हैं. साथ ही छात्रों को घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. फिलहाल, देशभर में फंसे मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के चलने का सिलसिला शुरू हुआ है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि लॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे हजारों प्रवासियों में से कई ने तो पैदल चलकर घर पहुंचने की कोशिश की. गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों को अपने निवासियों को बसों में लाने की अनुमति दे दी थी. वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अनुरोध किया कि प्रवासियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की अनुमति दी जाए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ट्रेन चलने से पहले सभी यात्रियों की स्टेशन पर थर्मल जांच की जा रही है. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया है क्योंकि ट्रेन गंतव्य से पहले कहीं नहीं रुकेगी. सोशल डिस्टेंसिंग नियम के पालन के लिए हर बोगी में केवल 54 यात्रियों को बैठने की अनुमति दी गई जबकि उसमें 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है. कूपों में आठ के बजाय छह यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी गई है.

Advertisement
Advertisement