scorecardresearch
 

सुभाष तोमर की मौत की FIR रद्द करने से HC का इनकार

दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग को भी रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
HC ने सुभाष तोमर की FIR रद्द करने से इनकार किया
HC ने सुभाष तोमर की FIR रद्द करने से इनकार किया

दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग को भी रद्द कर दिया गया.

इसके पहले कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मार्च में फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने इस मामले में पुलिस की ओर से एडिशनल सोलिसीटर जनरल और आठ आरोपियों का पक्ष भी सुन लिया है. पुलिस ने आरोप लगाया था कि इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान तोमर पर हमला हुआ था और भीड़ ने उन्हें कुचल दिया था.

दो गवाहों ने हालांकि यह कहा कि भीड़ को खदेड़ते हुए तोमर खुद गिर पड़े थे. उनके साथ किसी ने मारपीट नहीं की थी और न ही उन्हें कुचला गया था. कोर्ट ने पूरा मामला सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग करने वाली याचिका भी रद्द कर दी है.

Advertisement
Advertisement