आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि दिल्ली के द्वारका विधानसभा के नसीरपुर गांव में स्थित शहीद बलवान सिंह सोलंकी बारात घर में सरकारी फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. आरोप है कि इस बारात घर से पारिवारिक समारोहों के लिए ना केवल बुकिंग राशि बढ़ाकर ली जा रही है बल्कि उसके लिए रसीद भी नहीं दी जा रही है.
गांव के लोगों का आरोप है कि पिछले कई सालों से उनसे जबरन वसूली की जा रही है. गांव के ही रहने वाले मोहम्मद शमीम का आरोप है कि उनसे 2000 रुपये की जगह करीब 15 हजार रुपये अवैध तरीके से वसूले गए, जो कि सरकारी फीस से कई गुना ज्यादा हैं. आरटीआई के जरिए पता लगा कि वर्ष 2016 की जिस तारीख को मोहम्मद शमीम ने बारात घर में बुकिंग की थी, ब्लॉक डिवलपमेंट ऑफिस (बीडीओ) में इस तारीख में कोई बुकिंग थी ही नहीं.
बीडीओ करीब तीन बार इलाके के पार्षद नरेंद्र गिरसा को नोटिस कर चुका है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दिल्ली आजतक के हाथ लगे दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि अनियमितता की शिकायत दिल्ली के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत पीएमओ को दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
गौरतलब है कि द्वारका विधानसभा के ही नगर वन पार्क में वन संपदा को नुकसान पहुंचाते हुए शादी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, इसकी शिकायत फॉरेस्ट ऑफिस पुलिस को भी की जा चुकी है. आपको बता दें कि दिल्ली फारेस्ट एक्ट के तहत वन को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है.