बीती रात दिल्ली के चांदनी चौक में एक 5 मंजिला इमारत अचानक गिर गई. यह हादसा रात को करीब 12 बजे हुआ. गनीमत यह रही कि इमारत रात के समय गिरी और कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि व्यापारियों के इससे करोड़ों रुपयों के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
इमारत गिरने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भी लग गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. चांदनी चौक में गौरीशंकर मंदिर के पास मोती सिनेमा के ठीक सामने बीएम शाह बिल्डिंग में 30 से ज्यादा दुकानें और कमर्शियल ऑफिस थे. ग्राउंड फ्लोर पर कैनरा बैंक भी था.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम इमारत में ग्राउंड फ्लोर की दीवारों में अचानक दरारें दिखाई देने लगी थी. तभी इस बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. लोगों के मुताबिक, इसकी शिकायत एमसीडी को भी की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई नहीं पहुंचा. कुछ घंटों बाद रात को अचानक पूरी इमारत भरभरा कर ढह गई.