देश की राजधानी दिल्ली के सागरपुर इलाके से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने महज बारिश में खेलने की ज़िद को लेकर अपने 10 साल के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दादा देव अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बच्चे को उसके पिता द्वारा चाकू मारकर लाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि 10 साल के मासूम की छाती (बाईं पसली) में चाकू से हमला किया गया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक बच्चा अपने पिता ए. रॉय (40 वर्ष) और तीन अन्य भाइयों के साथ मोहन ब्लॉक, सागरपुर में किराए के एक कमरे में रहता था. बताया जा रहा है कि बच्चे की मां की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है. मृतक चार बच्चों में तीसरे नंबर पर था.
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, बच्चे ने बारिश में खेलने जाने की ज़िद की थी. पिता ने मना किया, लेकिन बच्चा ज़िद करता रहा. इसी दौरान गुस्से में आकर पिता ने रसोई में रखा चाकू उठाया और बेटे के सीने में घोंप दिया. घटना के तुरंत बाद पिता बच्चे को अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है. वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी एक दिहाड़ी मजदूर है और फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है. स्थानीय लोगों और पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर था और अक्सर मानसिक तनाव में रहता था.