कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थोड़ी कमजोर क्या पड़ी, लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने लगे. पूर्वी दिल्ली के एक लाउंज बार में लड़के-लड़कियां कश मार रहे हैं. यहां एक ही हुक्का पाइप एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है. गुरुग्राम में बिना कोई रोक-टोक के लोग शराब पीते और डांस करते नजर आते हैं. और नोएडा में एक फार्म हाउस में 100 से ज्यादा लोग पूल पार्टी करते दिखते हैं.
इंडिया टुडे की टीम ने जब एनसीआर में पड़ताल की तो यहां लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे और वो भी तब दूसरी लहर को कमजोर हुए एक महीना भी मुश्किल से हुआ है.
पैसे चुकाएं और पार्टी करें...
पूर्वी दिल्ली के स्कॉन किंग बार में शटर के पीछे हुक्का पार्टी चल रही है. बार के ओनर मल्लिक से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये पार्टी करने के लिए ही बना है."
एनसीआर में अभी तक पब, बार और नाइटक्लब को खोलने की इजाजत नहीं है. लेकिन उसके बावजूद शटर गिराकर धड़ल्ले से पार्टियां हो रही हैं. बार में डीजे, ड्रिंक्स और हुक्का पार्टी चल रही है. इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने जब पूछा, "क्या बैचलर पार्टी में ड्रिंक सर्व की जाएगी? ड्रिंक, डीजे और हुक्का होगा?" तो इस पर मल्लिक ने कहा, "हां, यहां सारी व्यवस्था है."
गुरुग्राम के ब्लैक मांबा लाउंज में देर रात तक लोग शराब पी रहे हैं और डांस कर रहे हैं. देर रात तक चल रहीं पार्टियां, डांस फ्लोर पर उड़ रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, तीसरी लहर को आमंत्रित कर रही है. यहां लोग न तो मास्क पहनते दिखे और जिन्होंने पहने भी उनके मास्क ठुड्डी से नीचे थे.
Late night parties, safety being tossed away on dance floors - Delhites break free after unlock. Covidiots inviting a third wave? Take a look at this report. (@mdhizbullah)
— IndiaToday (@IndiaToday) June 18, 2021
Watch #Newstrack LIVE now#Delhi #CoronavirusPandemic #Covid19 #CovidCrisis pic.twitter.com/19kJsVjbVR
हरियाणा सरकार ने बार, क्लब और रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी है. जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ब्लैक मांबा लाउंज के मैनेजर अमित रोहिल्ला रात के 10 बजे के बाद भी पार्टी करने दे रहे थे.
इंडिया टुडे के टीम को रोहिल्ला ने बताया, "पहले तीन घंटों में हम शराब और स्टार्टर परोसते हैं. उसके बाद मेन कोर्स सर्व किया जाता है. तो अगर पार्टी 7:30 बजे शुरू हुई तो हम 10:30 बजे तक शराब और स्टार्टर परोसते हैं. उसके बाद मेन कोर्स दिया जाता है, जो एक घंटे तक या फिर आधी रात तक भी चल सकता है."
रिपोर्टर ने जब मास्क के बारे में पूछा, तो उसने कहा, "नहीं सर. अगर 100 लोगों की पार्टी है तो सभी मास्क कैसे पहन सकते हैं? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने मास्क पहना है या नहीं."
Corona Third Wave: तीन महीने के बाद देश में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
बिना अनुमति के चल रही थी पूल पार्टी
इंडिया टुडे की टीम ने 11 जून को नोएडा के एक फार्म हाउस में चल रही पूल पार्टी के बारे में पता लगाया. जबकि, यहां ऐसी पार्टी करने की इजाजत भी नहीं है. यहां के मालिक विवेक त्यागी ने अपने फार्म हाउस फार्मएनफ्रोलिक्स एस्टेट में कम से कम 100 लोगों को बुलाकर पूल पार्टी रखी थी. त्यागी ने माना कि यहां 13 जून तक पार्टी चली थीं और उसके बाद पूल की सफाई की गई.
रिपोर्टर ने जब पूछा कि क्या अब वो 100 से ज्यादा लोगों को बुलाकर ऐसी पार्टी फिर से कर पाएंगे? तो उन्होंने कहा, "आसानी से. इससे पहले जो पार्टियां थीं, उसमें इससे भी ज्यादा लोग थे." विवेक त्यागी ने आगे कहा, "अधिकारी इस तरह के फैमिली इवेंट्स में बाधा नहीं डालेंगे. ये सभी हुक्का, डीजे और ड्रिंक्स फैमिली इवेंट्स के नाम पर कराई जा रही हैं. किसी को भी इसमें बाधा नहीं डालनी चाहिए. और अगर कोई ऐसा करता भी है तो उसे मैनेज कर लिया जाएगा."
जब उससे कोविड प्रोटोकॉल के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, "कौन इतना ध्यान रखेगा. जो लोग लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं, वो फोटोशूट के दौरान अपना मास्क उतार देते हैं. यहां आमतौर पर कौन मास्क पहनता है?"