दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया, जबकि 2 फरार होने में कामयाब रहे.
लोधी कॉलोनी पुलिस को बदमाशों के बारे में खुफिया जानकारी मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ लिया. दोनों तरफ से करीब 10 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें पुलिस की 4 गोलियां एक अपराधी मोहन लगी, जो अस्पताल ले जाते वक्त ढेर हो गया.
पुलिस के मुताबिक मोहन पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस बाकी 2 बदमाशों की टोह में जुटी हुई है.