scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में 33 डिग्री तक पहुंचा पारा, नवंबर में गर्मी ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

Delhi Temperature: दिल्ली में नवंबर की गर्मी ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में 7 नवंबर 2022 को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 2008 के बाद नवंबर महीने के लिए सबसे अधिक है. आइए जानते हैं दिल्ली के गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी.

Advertisement
X
Delhi Weather Forecast Latest Updates (File Photo)
Delhi Weather Forecast Latest Updates (File Photo)

Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर के महीने में भी गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. दोपहर के समय लोगों को पसीने आ रहे हैं और गर्मी महसूस हो रही है. बीते दिन यानी 7 नंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में 7 नवंबर 2022 को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 2008 के बाद नवंबर महीने के लिए सबसे अधिक है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 1 नंबर 2022 को भी दिल्ली का पारा हाई था. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आस पास था. इससे पहले 2001 में नंबर महीने में अधिकतम तापमान तकरीबन 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. 

IMD के मुताबिक, शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री था. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में तापमान में मामूली कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में वीकेंड पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. हालांकि, दिल्ली का AQI अभी भी  'बहुत खराब' श्रेणी में है. मौसम विज्ञानियों ने बुधवार सुबह के समय भी धुंध या हल्का कोहरा छाये रहने और दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. 

Advertisement

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पालम वेधशाला ने सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ वेधशाला ने अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि पीतमपुरा में 34.6 डिग्री और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने सोमवार को तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement