पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग (fire in delhi factory) लग गई. मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था.
#UPDATE Delhi Police: One person died in the fire which has broken out in Patparganj Industrial Area. https://t.co/YFHoDeKG9C
— ANI (@ANI) January 9, 2020
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक इलाका है. आनंद विहार से सटे इस इलाके में कई इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. यहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं. कई छोटी बड़ी फैक्ट्रियों में यहां दिन-रात काम होता है. गुरुवार सुबह अचानक आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. उधर दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पलभर में चारों तरफ आग फैल गई. हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई. आग बुझाने के दौरान 14 दमकल कर्मियों समेत 18 लोग घायल हो गए. आग तो बुझ गई लेकिन बचाव में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई.