नई दिल्ली में रविवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो सुबह 03:45 बजे से शुरू हो जाएगी. इसकी वजह वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन रेस है. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:45 बजे से शुरू होंगी.
जेएलएन स्टेडियम हाफ मैराथन
मेट्रो सेवाओं की जल्द शुरुआत से शहर के सभी कोनों से प्रतिभागियों को रेस के दिन 'हाफ मैराथन स्थल' यानी जेएलएन स्टेडियम और जनपथ-टॉल्स्टॉय मार्ग जंक्शन पर '10K वेन्यू' तक पहुंचने में मदद मिलेगी. सुबह 06:00 बजे तक सभी लाइनों पर ट्रेनें लगभग 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 06:00 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो सामान्य दिन के समय के मुताबिक ही चलेंगी.
हाफ मैराथन के चलते लिया फैसला
प्रतिभागियों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए, वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजक कुछ मेट्रो स्टेशनों पर वॉलिंटियर्स को भी तैनात करेंगे, जिनमें जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, जोर बाग, जनपथ और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
व्हाट्सएप से बुक कर सकते हैं टिकट
प्रतिभागियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले केवल 'Hi' भेजकर 'डीएमआरसी ट्रैवल' ऐप या व्हाट्सएप नंबर +91 9650855800 के जरिए क्यूआर कोड आधारित मेट्रो टिकट खरीदें या लाइनों से बचने और समय बचाने के लिए अपने एनसीएमसी/स्मार्ट कार्ड का उपयोग करें.