scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो के बारे में कितना जानते हैं आप? DMRC ने शुरू किया Women's Day special Quiz

डीएमआरसी, 8 मार्च को आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस महीने के अंत में महिलाओं के लिए एक कलाकृति प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इसी के साथ, डीएमआरसी एक मार्च तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर एक ऑनलाइन क्विज़ भी आयोजित कर रहा है.

Advertisement
X

DMRC Women's Day Special Quiz: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन- डीएमआरसी, 8 मार्च को आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस महीने के अंत में महिलाओं के लिए एक कलाकृति प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इसी के साथ, दिल्ली मेट्रो अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी हर रोज एक सवाल अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर रहा है. दिल्ली मेट्रो ने 26 फरवरी को जो जानकारी एक्स हैंडल पर दी है उसके मुताबिक, अगले पांच दिनों तक दिल्ली मेट्रो अपने एक्स हैंडल पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े सवाल पोस्ट करेगा. हर रोज एक विजेता भी चुना जाएगा. जो भी व्यक्ति सबसे पहले और सही जवाब देगा, उसे 07 मार्च को अवार्ड दिया जाएगा.

सवाल: दिल्ली मेट्रो ने जो पहला सवाल पोस्ट किया है उसमें पूछा गया है कि क्या आप जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो में लेडीज कोच कब रिजर्व किया गया था?

जवाब: इसका जवाब है कि दिल्ली में 02 अक्टूबर, 2010 में लेडीज कोच को रिजर्व किया गया था. 

जवाब: इसका जवाब है 250 रुपये. 

सवाल: दिल्ली मेट्रो ने आज यानी 27 फरवरी को जो सवाल पोस्ट किया है उसमें पूछा गया है कि यदि कोई पुरुष महिलाओं के लिए रिजर्व डिब्बे में यात्रा करता पाया जाता है तो उसे कितनी पैनाल्टी भरनी होती है? 

इसी के साथ, दिल्ली मेट्रो इस महीन के अंत यानी 29 फरवरी को एक कलाकृति प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कलाकृति प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक हौज़ खास, राजीव चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशनों पर आयोजित होगी. यह एक लाइव थीम पर आधारित होगी जिसमें भाग लेने के लिए आज यानी 27 फरवरी तक का मौका है. अगर आप इसमें हिस्सा लेना चाहती हैं तो डीएमआरसी की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं. 

Advertisement

इस प्रतियोगिता में  दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाली कोई भी महिला हिस्सा ले सकती है. आपको अपने साथ खुद की पेंसिल और कलर्स लेकर जाने हैं. A3 पेपर आपको दिल्ली मेट्रो द्वारा दिया जाएगा. वहीं, आपको 29 फरवरी को 02:30 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement