scorecardresearch
 

दिल्‍ली में बीजेपी विधायक को फोन पर धमकी, 25 लाख की डिमांड

दिल्ली के त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. डॉक्टर नंदकिशोर और उनके परिवार को 25 लाख रुपये की डिमांड व पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके चलते पंजाबी बाग थाना पुलिस ने अज्ञानत लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
विधायक डॉक्‍टर नंदकिशोर गर्ग
विधायक डॉक्‍टर नंदकिशोर गर्ग

दिल्ली के त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. डॉक्टर नंदकिशोर और उनके परिवार को 25 लाख रुपये की डिमांड व पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके चलते पंजाबी बाग थाना पुलिस ने अज्ञानत लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

राजधानी दिल्ली कितनी सुरक्षित है और अपराधियों के दिलों में कानून व पुलिस का कितना खौफ है इस बात का अंदाजा तो इससे ही लगाया जा सकता है कि अपराधी अब जनता द्वारा चुने गए क्षेत्र के विधायकों को भी खुले आम धमकी देने लगे हैं. और जान सलामती के बदले फिरौती मांगने लगे हैं.

बदमाशों ने न सिर्फ विधायक डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग को धमकी दी बल्कि उनके परिवार के कई अन्‍य सदस्यों को फोन करके भी धमकी दी है. विधायक गर्ग के मुताबिक 26 मई को जहां पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर नजरें गड़ाए हुए था, वहीं डॉक्टर गर्ग भी इस समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हुए थे.

राष्‍ट्रपति भवन में ही उन्‍हें धमकी भरा फोन आया, जिसे डॉक्‍टर गर्ग के पीएसओ ने उठाया और बाद में उसने सारी घटना विधायक गर्ग को बताई. धमकी देने वाले व्‍यक्ति ने खुद का नाम नीरज बताया और पीएसओ से कहा कि अब अच्छे दिन आ गए हैं और गर्ग साहेब को कहिए 25 लाख रुपये भेज दें वरना अच्छा नहीं होगा. लेकिन विधायक गर्ग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया मजाक समझकर अनदेखा कर दिया. समस्या गंभीर तब हो गई जब विधायक गर्ग के परिवार के अन्य सदस्यों के फोन पर भी धमकियां मिलने लगीं, इसके बाद विधायक गर्ग ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

मामला क्षेत्र के विधायक से संबंधित था इसलिए पुलिस ने भी लापरवाही नहीं बरती और तुरंत कार्रवाही करते हुए नंबर को ट्रेस करवाया. पुलिस को पता चला कि फोन कॉल करने वाले व्‍यक्ति का नंबर किसी पांडे नाम के आदमी का था पर वो भी काफी दिनों पहले चोरी हो चुका था. विधायक गर्ग का भी यही कहना है कि उनके फोन पर जिस नंबर से कॉल आया था, उसी नंबर से उनके घर के अन्य सदस्यों के फोन पर धमकी मिली. इससे विधायक गर्ग भी हैरान हैं कि उनका नंबर तो सार्वजनिक है पर घरवालों का नंबर उस फिरौती मांगने वाले के पास कैसे पहुंच गया. विधायक गर्ग के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है और उन्‍होंने किसी पर शक होने की बात से भी साफ इनकार किया है.

फिलहाल अब ये मामला पुलिस के पास है और पुलिस मामले की जांच कर रही है, पर सवाल ये उठता है कि जब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह बेखौफ होकर अपराधी फिरौती की डिमांड कर रहे हैं तो फिर जनता बेचारी कैसे सुरक्षित रहेगी.

Advertisement
Advertisement