scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार का आदेश, कोरोना मरीजो के लिए 20 फीसदी बेड रिजर्व रखें प्राइवेट अस्पताल

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो चुकी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या (PTI)
दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या (PTI)

  • 117 नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों को आदेश
  • कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की कमी की आशंका

दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 50 या 50 से अधिक बेड वाले प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम अपने 20 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखें. दिल्ली के 117 नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों पर यह आदेश लागू होगा.

बता दें, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो चुकी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

img-20200524-wa0059_052420090010.jpgदिल्ली सरकार का आदेश

राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 13,418 हो गया है. यहां अब तक 261 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. बीते दिन शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 केस रिपोर्ट हुए थे. इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 नए हॉटस्पॉट बने हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 87 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 7 इलाके डी-कंटेन हुए. दिल्ली में अब तक कुल 41 कंटेनमेंट जोन डी-कंटेन हुए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सरकार की नई गाइडलाइंस

दिल्ली सरकार ने घरेलू हवाई, ट्रेन और इंटर स्टेट बस यात्रा के लिए गाइडलाइंस जारी की है. इसमें कहा गया है कि यात्रियों को क्वारनटीन रहना अनिवार्य नहीं होगा. कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले यात्रियों को सलाह दी जाएगी कि वे अगले 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य को मॉनिटर करें. अगर उनमें कोई लक्षण आता है तो वे तुरंत डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना दें.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उनको पास के अस्पताल में तुरंत ले जाया जाएगा और देखा जाएगा कि इनकी असल स्थिति क्या है. जिन यात्रियों को कोरोना के मध्यम या गंभीर लक्षण होंगे उनको कोरोना हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा. जिन यात्रियों को कोरोना के हलके लक्षण होंगे उनको विकल्प दिया जाएगा कि वह या तो घर में क्वारनटीन हों या संस्थागत क्वारनटीन में रहें. अगर ऐसे यात्री पॉजिटिव पाए गए तो इनका प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज चलेगा. अगर नेगेटिव पाए गए तो उनको घर जाने की इजाजत होगी लेकिन अगले 7 दिन वो घर में आइसोलेट रहकर अपने स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और अगर कोई लक्षण मिलता है तो इसकी सूचना डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को देंगे.

Advertisement
Advertisement