scorecardresearch
 

टमाटर की बढ़ती कीमत से दिल्ली सरकार परेशान, मदर डेयरी से बेचने को कहा

सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए अब मदर डेयरी से टमाटर बेचने के लिए कहा है. साथ ही दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः India Today)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः India Today)

  • टमाटर के लिए हिमाचल के शिमला पर निर्भर है दिल्ली
  • हरियाणा और नासिक से मंडी में नहीं पहुंच पा रहा टमाटर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता परेशान है. मॉनसून शुरू हो जाने के बाद दिल्ली को सब्जियों की आपूर्ति करने वाले कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. इसका सीधा असर दिल्ली में नजर आ रहा है और टमाटर, तरोई, भिंडी समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

चुनावी साल में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मजबूत चुनौती से दो-चार हो रही आम आदमी पार्टी की मुसीबत सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने और बढ़ा दी है. सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए अब मदर डेयरी से टमाटर बेचने के लिए कहा है. साथ ही दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं.

Advertisement

इस संबंध में शनिवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री इमरान हुसैन ने आज तक से बात करते हुए कहा कि टमाटर की बढ़ती कीमत पर विभाग की बैठक में चर्चा की गई. पिछले एक सप्ताह में टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है.

उन्होंने कहा कि विभाग का मार्केट इंटेलिजेंस सेल प्रतिदिन आजादपुर, गाजीपुर और ओखला मंडी का दौरा कर रहे हैं. सुबह व्यापारी माल खरीदते हैं, जिसके बाद रिटेल बिक्री के लिए सब्जियां भेजी जाती हैं. हुसैन ने कहा कि विभाग के अधिकारी होर्डिंग पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि नासिक से भी टमाटर मंगवाया जा रहा है.

15 अगस्त तक कम होंगे टमाटर के दाम!

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि नासिक से भी टमाटर मंगवाया जा रहा है. इसके 15 अगस्त के आसपास दिल्ली की मंडियों में पहुंचने की उम्मीद है.  उन्होंने भरोसा जताया कि नासिक का टमाटर मंडियों में पहुंचने के बाद इसके दाम नीचे आएंगे. हुसैन ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि अब तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि दिल्ली की सब्जी मंडियों में टमाटर का थोक भाव 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम, खुदरा बाजार में भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. चंद सप्ताह के अंदर टमाटर की कीमतों में हुई इस बेतहाशा वृद्धि से परेशान दिल्ली सरकार ने अब मदर डेयरी से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचने को कहा है.

Advertisement

बता दें कि 1998 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी थीं. इसमें प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि भी प्रमुख वजह मानी जाती है. ऐसे में आप चुनावी साल में कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहेगी.

Advertisement
Advertisement