scorecardresearch
 

दिल्ली: गांधी नगर की दुकानों में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. एक दुकान से होते हुए आग ने छह दुकानों को चपेट में ले लिया.

Advertisement
X
गांधी नगर मार्केट में लगी आग (फोटो- पुनीत शर्मा)
गांधी नगर मार्केट में लगी आग (फोटो- पुनीत शर्मा)

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. एक दुकान से होते हुए आग ने छह दुकानों को चपेट में ले लिया. आग सुबह करीब 7:45 बजे लगी. कपड़े की दुकानें होने के कारण आग तेजी से फैलती गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह सभी दुकानें बंद थीं. इस वजह से दुकानों में कोई नहीं था.

पहले तो मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बूझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बेकाबू हुई तो दमकल विभाग को जानकारी दी गई. चश्मदीदों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. बताया जा रहा की होजरी दुकान के नीचे एक इनवर्टर रखा हुआ था जो शार्ट सर्किट के चलते ब्लास्ट हुआ और वहां लगे बिजली के खंभों में आग लग गई और फिर आग दुकानों तक फैल गई.

Advertisement

आग की चपेट मे आई दुकानों का सामान जलकर खाक हो चुका है. फिलहाल आग को फैलने से रोक लिया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तो टाइम से पहुंचीं लेकिन आग ऊपर की तरफ लगी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नीचे की तरफ आग बुझा रही थीं. जब उन्हें ऊपर आग बुझाने के लिए कहा गया तो इस प्रोसेस में तकरीबन डेढ़ घंटा लग गया जिसकी वजह से आग और फैल गई.

बहरहाल, जांच के बाद वजह और पुख्ता रूप से साफ हो पाएगी की आग क्यों लगी, लेकिन इस आग की वजह से कई दुकानदारों की दुकान पूरी तरह से जल गईं. इसमें रखा सामान जल गया और उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

इससे पहले हाल ही में दक्षिणी दिल्ली में जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. इस दौरान बिल्डिंग से बचकर निकलने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी.

Advertisement

राजधानी में आग लगने की कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं. बीते 30 जुलाई को ही पश्चिमी द‍िल्‍ली में जनकपुरी के एक कोचिंग सेंटर की बिल्‍डिंग में आग लग गई थी. जिस वक्‍त बिल्‍डिंग में आग लगी वहां सैकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. आनन-फानन में पूरी इमारत खाली करवाई गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और किसी प्रकार की अनहोनी होने से बच गई.

Advertisement
Advertisement