scorecardresearch
 

दिल्ली अग्निकांड: क्राइम ब्रांच की मदद के लिए घटनास्थल की हो रही 3D मैपिंग

दिल्ली को दहला देने वाले अग्निकांड में 43 लोगों की मौत के मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रहा है. क्राइम ब्रांच को जांच में सहयोग देने के लिए अब मौके की 3D मैपिंग कराई जा रही है. इसके लिए एक निजी कंपनी का सहयोग लिया जा रहा है.

Advertisement
X
मौके की 3D मैपिंग कराई जा रही
मौके की 3D मैपिंग कराई जा रही

  • निजी कंपनी का लिया जा रहा सहारा
  • पुलिस को दी जाएगी रिकॉर्ड इमेज

दिल्ली को दहला देने वाले अग्निकांड में 43 लोगों की मौत के मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रहा है. क्राइम ब्रांच को जांच में सहयोग देने के लिए अब मौके की 3D मैपिंग कराई जा रही है. इसके लिए एक निजी कंपनी का सहयोग लिया जा रहा है. सोमवार को कंपनी से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर मैपिंग की शुरुआत भी कर दी.

इस संबंध में कंपनी से जुड़ीं 3D लेजर स्कैनर सुपर्णा वर्मा ने 'आजतक' को बताया कि अनाज मंडी में स्पेशल जांच की जरूरत है और लापरवाही की जांच के लिए सबूत जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि इस तकनीक का फायदा यह है कि कम वक्त में घटना स्थल को कैमरे में कैद कर लिया जाता है. सुपर्णा ने कहा कि 3D मशीन से स्कैनिंग के बाद रिकॉर्ड की गई इमेज पुलिस विभाग को दी जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह डेटा डिजिटल रूप में दिल्ली पुलिस के पास सुरक्षित रहेगा. 3D इमेज को कभी भी देखा जा सकता है. इमेज के साथ ही इलाके की हर बिल्डिंग की हाइट भी रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके अलावा राजस्थान पुलिस भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. घटना स्थल से सटी गलियों के साथ ही जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके अंदर भी 3D मैपिंग की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले होटल अर्पित में लगी आग की जांच के लिए भी 3D मैपिंग कराई गई थी. बता दें कि अनाज मंडी इलाके में रविवार की सुबह तड़के हुई इस घटना में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मजदूर घायल हो गए थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में भवन मालिक को गिरफ्तार कर तीस हजारी कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement