दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी की सभी बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की तैनाती होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 6000 मार्शलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. मंगलवार को यानी भाई दूज के दिन से ही दिल्ली की सभी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. अब महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मंगलवार से बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू हो जाएगी. इसके लिए महिलाओं को मुफ्त में टिकट मिलेंगे.
अभी भी वादे से दूर दिल्ली सरकार
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात करने का वायदा किया था, लेकिन फिलहाल साढ़े चार साल में करीब साढ़े तीन हजार मार्शल ही नियुक्त हो पाए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक शाम को चलने वाली ज्यादातर डीटीसी-क्लस्टर की बसों में मार्शल पहले से ही नियुक्त किए जा चुके हैं.
दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में एक साथ 6000 मार्शल को महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है. 6000 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स अब बतौर मार्शल दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में नियुक्त होंगे.
सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के अलावा होमगार्ड और राज्य सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि वह कुल 12000 मार्शल की नियुक्ति करेगी जो तीन शिफ्ट में राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली डीटीसी के तहत सभी सरकारी और क्लस्टर बसों में तैनात होंगे.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: Bus marshals will be deployed in all buses in Delhi from tomorrow for safety of public, specially women. About 13,000 bus marshals have been recruited for this. pic.twitter.com/p8JZjWErC0
— ANI (@ANI) October 28, 2019
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने 100 क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें पैनिक बटन के साथ सीसीटीवी कैमरे और मार्शल नियुक्त किए गए थे. मौजूदा साढ़े तीन हजार मार्शल में होमगार्ड पूर्व सैनिक और सिविल डिफेंस कर्मचारी शामिल हैं. दिल्ली में अगले साल होने वाले चुनाव के ठीक पहले बड़े स्तर पर बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की नियुक्ति के जरिए आम आदमी पार्टी महिलाओं के एक बड़े वोट को आकर्षित कर सकती है.
दिल्ली चुनाव में महिला सुरक्षा हर बार एक बड़ा विषय रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के तहत दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से पहले चरण में लगभग दो लाख सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. सोमवार को 6000 सुरक्षा सहायक अपने अपने डीटीसी डिपो में रिपोर्ट करेंगे, जहां से उन्हें अलग-अलग बसों में तैनात कर दिया जाएगा.
डीटीसी का कहना है कि वो अगले कुछ दिनों में कुल 12000 मार्शल की तैनाती करेगी, जो सभी बसों में तीनों शिफ्ट में हर समय मौजूद होंगे. मंगलवार यानी भाई दूज के दिन से ही दिल्ली की सरकारी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री होने जा रही है. ऐसे में डीटीसी को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में महिलाएं बसों से यात्रा को प्राथमिकता देंगी.
कितना कारगर होगा सियासी दांव
बता दें कि सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए बड़ी तादाद में मार्शलों की नियुक्ति केजरीवाल सरकार का एक बड़ा दांव है. यह कदम केजरीवाल सरकार को चुनाव में कितना फायदा देगी यह नहीं पता, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए जाहिर है यह एक बड़ा कदम साबित होगा. बसों में मार्शल होंगे तो महिलाएं बेखौफ यात्रा कर सकेंगी.