दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2889 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,077 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 65 मरीजों की हुई मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2623 हो गया है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक 60 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. बीते 24 घंटे में 3306 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक 52,607 लोग ठीक हुए हैं.
फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 27,847 है. इनमें से 17,148 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. हाल के दिनों में टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. पिछले 24 घंटे में 20,080 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं दिल्ली में कुल टेस्ट सैंपल्स की बात की जाए तो अब तक 4,98,416 टेस्ट हो चुके हैं.भारत में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले
भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 5,28,859 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र: कोरोना हॉटस्पॉट बने ग्रामीण जिले, सोलापुर में 10 और जलगांव में 8% केस डेथ रेट
यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,03,051 लोग संक्रमित हैं जबकि 3,09,712 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.