scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Red Fort Blast: 10 मौतें, 20 घायल... दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने किया मुआवजे का ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 नवंबर 2025, 11:42 PM IST

Delhi Red Fort Blast Updates: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. एक कार में हुए विस्फोट से आसपास की गाड़ियां जल गईं. जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच में जुटी हैं. सरकार ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं, दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है. तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

दिल्ली धमाके के तार फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. (Photo- AFP) दिल्ली धमाके के तार फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. (Photo- AFP)

Delhi Blast Updates: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6:50 बजे हुए भीषण धमाके ने राजधानी को दहला दिया. एक ह्युंडई i20 कार में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास खड़ी छह गाड़ियां और कई ऑटो जलकर खाक हो गए. हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

धमाके के बाद इलाके में भारी अफरातफरी मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर चारों ओर धुआं और लाशों के टुकड़े बिखरे थे. सूचना मिलते ही 20 से अधिक फायर टेंडर, दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं.

सरकार ने इसे संभावित आतंकी हमला मानते हुए यूएपीए (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने मौके का दौरा कर जांच के आदेश दिए. दिल्ली और मुंबई सहित बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

दिल्ली ब्लास्ट पर तमाम अपडेट्स यहां देखें

7:46 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में दिल्ली सरकार की गहरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस घटना में घायल हुए हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "दिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हमने तत्काल राहत के लिए एक संवेदनशील निर्णय लिया है. इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी. घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी. दिल्ली की शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और सभी पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है."

5:55 PM (एक महीने पहले)

NIA ने केस को अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू की

Posted by :- Rahul Chauhan

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), जो कल से दिल्ली कार ब्लास्ट केस में लोकल पुलिस के साथ जुड़ी हुई थी, ने आदेश जारी होने के बाद केस को औपचारिक रूप से अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

5:53 PM (एक महीने पहले)

पुलिस ने MHA को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में i20 कार में हुए विस्फोट से पहले की घटनाओं का पूरा क्रम विस्तार से बताया गया है. साथ ही, जांच के दौरान दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच हुई समन्वय प्रक्रिया का भी उल्लेख किया गया है.

5:24 PM (एक महीने पहले)

अमित शाह की अधिकारियों संग बैठक खत्म

Posted by :- Rahul Chauhan

गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक करीब दो घंटे चली. यह बैठक दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुई थी और लगभग दो घंटे बाद समाप्त हुई. जानकारी के मुताबिक, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जांच एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ विभिन्न मामलों की समीक्षा की. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान हाल के संवेदनशील मामलों की प्रगति रिपोर्ट और जांच से जुड़ी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement
4:28 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast update: संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

Posted by :- Rahul Chauhan

धमाके के बाद से दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी है. तमाम लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

3:52 PM (एक महीने पहले)

Red fort Blast Update: नोएडा में भी अलर्ट पर पुलिस

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने नोएडा के प्रमुख स्थानों मॉल, शॉपिंग सेंटर, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख स्थानों पर जांच की जा रही है और संदिग्ध या रैंडम तरीके से चुने गए वाहनों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

3:44 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: दिल्ली और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली में हुए धमाकों के बाद राजधानी और इसके आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और सराय रोहिल्ला सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आरपीएफ और जीआरपी की टीमों के साथ डॉग स्क्वॉड्स को भी तैनात किया गया है. स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है, लेकिन ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी है. किसी भी ट्रेन को रोका नहीं गया है.

3:40 PM (एक महीने पहले)

Red Fort Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी में 52 लोगों से पूछताछ

Posted by :- Rahul Chauhan

फरीदाबाद पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर मुजम्मिल के साथ काम करने वाले फैकल्टी मेंबर, छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ की. 52 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है. 6 लोगों को हिरासत में लेकर फरीदाबाद पुलिस टेरर मॉड्यूल को लेकर पूछताछ कर रही है.

2:48 PM (एक महीने पहले)

Al-Falah यूनिवर्सिटी में रेड

Posted by :- Nuruddin

अल फलाह यूनिवर्सिटी में सक्रिय छापेमारी जारी है. हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रही है.

Advertisement
2:46 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Case: गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी दिल्ली ब्लास्ट की जांच

Posted by :- Nuruddin

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. यह कदम घटना की गंभीरता और आतंकवादी संभावित कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. NIA अब धमाके की पूरी जांच, संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.

2:41 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: मौलवी इरफान पहले GMC श्रीनगर में था पैरामेडिकल स्टाफर

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में पाया गया कि मौलवी इरफान पहले GMC श्रीनगर में पैरामेडिकल स्टाफर और इमाम रह चुका है. उसी ने मेडिकल छात्रों को चरमपंथ की ओर उकसाने में अहम भूमिका निभाई. जांच में यह भी सामने आया कि इस मॉड्यूल के तीनों मुख्य संदिग्धों का जैश से जुड़े वैचारिक संबंध हैं. पुलिस और एजेंसियां उसके नेटवर्क और कनेक्शन की पूरी जांच कर रही हैं.

2:26 PM (एक महीने पहले)

Red Fort Blast: लाल किला धमाके में मृतक की लाश पेड़ पर लटकी मिली

Posted by :- Nuruddin

लाल किला के पास धमाके में हाल ही में मरे दो लोगों में से एक शख्स की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली. अधिकारियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने यह देखा कि धमाके के प्रभाव से मृतक की बॉडी पेड़ पर लटक गई थी. यह घटना धमाके की भयावहता और उसकी शक्ति को दर्शाती है. पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं और धमाके के कारणों और घटनाक्रम की पुष्टि करने में जुटी हैं.

2:13 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: धमाके का वीडियो सामने आया है

Posted by :- Nuruddin

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में धमाके का असर 18:46 बजे दिखाई दे रहा है. धमाके के समय तेज रोशनी और अचानक ब्लास्ट के कारण लोग डर और अफरा-तफरी में दिखे. फुटेज से पता चलता है कि धमाका कितनी तीव्रता से हुआ और आसपास मौजूद लोगों पर इसका कितना असर पड़ा. सुरक्षा एजेंसियां इस फुटेज का विश्लेषण कर आगे की जांच कर रही हैं.

1:33 PM (एक महीने पहले)

PM Modi Meeting: दिल्ली ब्लास्ट पर कल प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे करेंगे मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में हुए धमाके के बाद कल शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक से पहले केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय (CCS) की बैठक में भी इस घटना पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने कहा कि इस धमाके की तह तक जाकर दोषियों को सजा दी जाएगी और किसी को माफ नहीं किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की पूरी जांच करने और सभी गुनाहगारों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement
1:24 PM (एक महीने पहले)

Raids In Lucknow: ATS ने दिल्ली ब्लास्ट में पांचवें डॉक्टर के घर रेड की

Posted by :- Nuruddin

फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में परवेज अंसारी का सहारनपुर से कनेक्शन सामने आया है. इस मॉड्यूल में पकड़े गए डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर के रहने वाले हैं. परवेज अंसारी के घर से बरामद हुई कार सहारनपुर RTO में रजिस्टर्ड है.

कार का नंबर UP 11BD3563 है और इस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टिकर लगा हुआ था. पुलिस इस संबंध में परवेज अंसारी और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य संभावित कनेक्शन की तलाश जारी है.

 

1:18 PM (एक महीने पहले)

Lucknow Raids: लखनऊ के लालबाग में भी हो सकती है छापेमारी

Posted by :- Nuruddin

लखनऊ के मड़ियांव में हाल ही में छापेमारी के बाद यूपी एटीएस लोकल पुलिस के साथ मिलकर लालबाग क्षेत्र में भी छापेमारी कर सकती है. सुरक्षा बलों ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. जांच में संदिग्ध गतिविधियों और संभावित आतंकियों या अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है. 

12:46 PM (एक महीने पहले)

Amit Shah Meeting: अमित शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक खत्म

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के निदेशक और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने वर्चुअली बैठक में भाग लिया. यह समीक्षा 10 नवंबर को दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनजर आयोजित की गई, जिसमें 9 लोग मारे गए और कई घायल हुए. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जांच की प्रगति और भविष्य में सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई.

12:44 PM (एक महीने पहले)

Raid In Faridabad: फरीदाबाद मॉड्यूल में एक और डॉक्टर कनेक्शन

Posted by :- Nuruddin

फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर परवेज अंसारी का नाम सामने आया. जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने उनके मकान पर छापेमारी की. जांच में परवेज अंसारी की कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टिकर पाया गया.

फिलहाल परवेज अंसारी फरार है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में उसके नेटवर्क और कनेक्शन की विस्तृत जांच कर रही है. छापेमारी में जुटाई गई जानकारी को आगे की जांच और फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े अन्य संदिग्धों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

12:37 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Case: मुजम्मिल की बहन ने कहा- झूठे आरोप, हमारा भाई निर्दोष है

Posted by :- Nuruddin

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल केस में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल के परिवार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनकी बहन डॉ. असमत ने कहा कि मुजम्मिल का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है. पिता शकील अहमद और भाई आज़ाद अहमद ने भी कहा कि वह निर्दोष हैं और पुलिस ने गलतफहमी में उन्हें हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि फरीदाबाद में मुजम्मिल के ठिकाने से अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है.

Advertisement
12:06 PM (एक महीने पहले)

PM Modi In Bhutan- जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा...

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में एक सभा में कहा, "कल शाम (सोमवार) दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. पीड़ित परिवार का दुख समझता हूं. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी एजेंसियों के साथ बैठक की. जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा."

 

11:57 AM (एक महीने पहले)

Raid In Lucknow: दिल्ली ब्लास्ट के कश्मीर कनेक्शन पर लखनऊ में छापेमारी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली ब्लास्ट के कश्मीर कनेक्शन की जांच में लखनऊ में UP ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने मड़ियांव इलाके के एक घर और शॉपिंग मॉल में छापेमारी की, जो फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जांच डॉ. मुजम्मिल की महिला मित्र शाहीन के ठिकाने पर भी केंद्रित है.

11:54 AM (एक महीने पहले)

Red Fort Blast Case: जांच के लिए FSL टीम लाल किला पहुंची

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए मंगलवार सुबह FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मौके से विस्फोटक के नमूने और अन्य सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट और फ्यूल ऑयल के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं, जबकि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.

11:45 AM (एक महीने पहले)

Delhi Explosion: लाल किला ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर के इस्तेमाल के संकेत

Posted by :- Nuruddin

जांच सूत्रों के मुताबिक लाल किला ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और विस्फोटक डेटोनेटर के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल जुटाए हैं. हालांकि अंतिम एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि ब्लास्ट में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.

11:42 AM (एक महीने पहले)

Red Fort Closed: लाल किला पर्यटकों के लिए 13 नवंबर तक बंद

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला 13 नवंबर तक आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके की गहन जांच में जुटी हैं. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है.

Advertisement
11:36 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Investigation: राजनाथ सिंह बोले- जल्द जारी की जाएगी जांच रिपोर्ट

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली ब्लास्ट पर IDSA कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है, और देश शोक में है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि जांच एजेंसियां तेजी और गहराई से जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.

 

11:32 AM (एक महीने पहले)

Red Fort Car Blast: चीफ जस्टिस ने दिल्ली धमाके पर क्या कहा?

Posted by :- Nuruddin

लाल किला कार ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 नवंबर को हुई इस भयावह घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति पूरी न्यायपालिका संवेदना व्यक्त करती है. CJI ने देश के कानून के शासन और नागरिकों की गरिमा की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई.

11:28 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Doctor Connection: धमाके से क्या है डॉक्टरों का कनेक्शन?

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ कार ब्लास्ट राजधानी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. हादसे में 9 लोगों की मौत और 20 घायल हुए. जांच में खुलासा हुआ कि i20 कार विस्फोट से पहले करीब तीन घंटे सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी. शुरुआती जांच में फिदायीन हमले की आशंका जताई गई है. इस हमले में चार डॉक्टर्स के कनेक्शन सामने आए हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर: दिल्ली धमाके से इन 4 डॉक्टरों का क्या है कनेक्शन? हरियाणा के इस अस्पताल से जुड़े हैं सभी
 

11:25 AM (एक महीने पहले)

Muzaffarnagar Raids: 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. अब तक 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. फरीदाबाद मॉड्यूल के आदिल के करीबियों से भी पूछताछ हो रही है. वहीं AQIS मॉड्यूल से जुड़े बिलाल खान के मोबाइल से 4000 संदिग्ध नंबर बरामद हुए हैं.

11:18 AM (एक महीने पहले)

i20 Car Blast: 10 नवंबर को कार की मूवमेंट

Posted by :- Nuruddin

- सुबह 08:04 बजे: कार बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुई।

- सुबह 08:20 बजे: कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास पेट्रोल पंप पर देखी गई।

- दोपहर 03:19 बजे: कार लाल किले के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई।

- शाम 06:22 बजे: कार लाल किले के पास वाले पार्किंग एरिया से बाहर निकली.

- अतिरिक्त लोकेशन: कार दरियागंज, काश्मेरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के पास भी देखी गई.

Advertisement
11:14 AM (एक महीने पहले)

Raid In Kashmir: दिल्ली ब्लास्ट मामले में 6 हिरासत में लिए गए

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने अब तक जम्मू-कश्मीर से कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने 11 नवंबर की रात पुलवामा के संबूरा इलाके से तीन संदिग्धों- आमिर राशिद मीर, उमर राशिद मीर और तारिक मलिक को गिरफ्तार किया. वहीं डॉक्टर उमर नबी के परिजन - जाहूर, आशिक और शमीमा बानो से हिरासत में पूछताछ जारी है.

11:10 AM (एक महीने पहले)

Red Fort Blast: i20 कार की सुबह 8:04 बजे दिल्ली में हुई थी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली धमाके में इस्तेमाल हुई i20 कार 10 नवंबर की सुबह 8:04 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई थी. दिनभर शहर के कई इलाकों में घूमने के बाद शाम 6:48 पर सुनहरी मस्जिद की पार्किंग से निकली और चांदनी चौक होते हुए लाल किला के पास पहुंची, जहां कुछ ही मिनटों बाद धमाका हो गया.

11:03 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NIA DG के साथ अमित शाह की मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

लाल किला धमाके को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीसी के जरिए) और एनआईए डीजी शामिल हुए हैं. इस बैठक में अब तक की जांच, सुरक्षा इंतजामों और आतंकी नेटवर्क से जुड़ी सूचनाओं पर विस्तार से चर्चा की जा रही है.

10:55 AM (एक महीने पहले)

Delhi Red Fort Metro: धमाके के बाद से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Nuruddin

लाल किला धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने गेट नंबर 1 और 4 को सील कर दिया है ताकि लोगों की आवाजाही लाल किला परिसर की ओर न हो सके. मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है.

10:11 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast News: फरीदाबाद में बड़ा सर्च ऑपरेशन, धौज और फतेहपुर तगा गांवों में छानबीन जारी

Posted by :- Nuruddin

लाल किला धमाके की जांच के सिलसिले में फरीदाबाद पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. गांव धौज, फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में जुटे हैं. इस ऑपरेशन में स्थानीय थानों के अलावा क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस की टीमें भी शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
9:59 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: सिंगापुर ने लाल किला धमाके की निंदा की

Posted by :- Nuruddin

सिंगापुर ने दिल्ली के लाल किला कार धमाके की कड़ी निंदा की है. सिंगापुर के उच्चायुक्त वोंग ने कहा, "हम धमाके में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं." 

 

9:39 AM (एक महीने पहले)

Amit Shah Meeting: दिल्ली धमाके पर 11 बजे अमित शाह की मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

लाल किला धमाके को लेकर आज सुबह 11 बजे कर्तव्य भवन में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीसी के जरिए) और एनआईए डीजी शामिल होंगे. इस बैठक में अब तक की जांच, सुरक्षा इंतजामों और आतंकी नेटवर्क से जुड़ी सूचनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

9:36 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Case: मुज्जमिल के स्लीपर सेल नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां से बरामद हुए विस्फोटक की विस्तृत जानकारी मांगी है. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के निशान मिलने की आशंका है, लेकिन FSL रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोटक की सटीक प्रकृति का पता चल सकेगा.

पुलिस को शक है कि फरीदाबाद में मुज्जमिल को स्थानीय स्लीपर सेल ने मदद की थी, जिसकी मदद से उसने बड़ी मात्रा में विस्फोटक जुटाया. फिलहाल पुलिस मुज्जमिल के सहयोगियों की तलाश में जुटी है. कई एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आज फरीदाबाद में छापेमारी की जाएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें पहले से ही फरीदाबाद में मौजूद हैं.

9:31 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: लाल किला धमाके की पूरी टाइमलाइन

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुआ धमाका देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट जैसे शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.

यह धमाका किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसके तार कई राज्यों तक फैले हैं. अब इस मामले की जांच एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की विशेष इकाइयां मिलकर कर रही हैं. एजेंसियां धमाके के पीछे की साजिश को सुलझाने में जुटी हैं.

यहां पढ़ें पूरी स्टोरी: 8 मौतें, 20 घायल... दिल्ली धमाके से जुड़े 100 CCTV फुटेज खंगाल रहीं एजेंसियां, ये है पूरी टाइमलाइन

9:02 AM (एक महीने पहले)

Delhi Explosion: दिल्ली स्पेशल सेल ने मांगी बरामद हुए विस्फोटक की जानकारी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली लाल किला धमाके की जांच में नई कार्रवाई हुई है. स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां से बरामद हुए विस्फोटक से जुड़ी जानकारी मांगी है. 

शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के ट्रेसेस मिलने की संभावना जताई गई है, लेकिन इसकी पुष्टि FSL रिपोर्ट के बाद ही होगी. सूत्रों का कहना है कि आज FSL की पहली रिपोर्ट सामने आ सकती है, जिससे धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की प्रकृति को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.

Advertisement
8:20 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Case: लाल किला धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की जांच तेज

Posted by :- Nuruddin

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां से बरामद हुए विस्फोटक की जानकारी मांगी है. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के निशान मिलने की आशंका जताई गई है.

हालांकि, विस्फोटक की सही प्रकृति का पता FSL रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. उम्मीद है कि आज दोपहर 12 बजे तक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की पहली रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिससे जांच को दिशा मिलेगी.

8:17 AM (एक महीने पहले)

Delhi Suicide Attack: लाल किला धमाके पर ऑस्ट्रेलिया ने जताया शोक

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला धमाके पर ऑस्ट्रेलिया ने गहरा दुख जताया है. भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि "हमारी गहरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदना है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

 

8:15 AM (एक महीने पहले)

Delhi Car Blast: धमाके के वक्त कार में अकेला था उमर

Posted by :- Nuruddin

जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लाल किला कार धमाके का मुख्य आरोपी उमर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि धमाके के समय कार में वह अकेला था. एजेंसियां उमर की पूरी गतिविधियों और संपर्कों की जांच में जुटी हैं ताकि इस आतंकी साजिश के पीछे की पूरी कड़ी का खुलासा किया जा सके.

8:13 AM (एक महीने पहले)

लाल किला कार ब्लास्ट पर अमेरिका ने जताया शोक

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला कार धमाके को लेकर अमेरिका ने गहरा शोक व्यक्त किया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इस भयानक विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. बयान में कहा गया कि "हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

 

8:10 AM (एक महीने पहले)

Pulwama Raids: पुलवामा के दो भाइयों आमिर और उमर से श्रीनगर में पूछताछ जारी

Posted by :- Nuruddin

जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आमिर और उमर नाम के दो भाइयों को पुलवामा से हिरासत में लेकर श्रीनगर लाया गया है. जांच में पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार डॉक्टर उमर की थी, जो उसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है जिसे हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने पकड़ा था, जहां से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. तारिक अहमद डार ने कबूल किया है कि उसने यह कार पुलवामा के आमिर को बेची थी, जिसने बाद में डॉक्टर उमर को दे दी थी. पुलिस इन तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
8:07 AM (एक महीने पहले)

Faridabad Terror Module: दिल्ली धमाके के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ रहे तार

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुआ धमाके पर जांच एजेंसियों का कहना है कि कार में विस्फोटक लगाकर आत्मघाती हमला किया गया था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके के तार फरीदाबाद स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं. एजेंसियां अब इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं ताकि पूरे मॉड्यूल का खुलासा किया जा सके.

यहां पढ़ें पूरी जानकारी: फरीदाबाद में छापे से पैनिक में था आतंकी डॉ. उमर, हड़बड़ी में बनाया धमाके का प्लान, जांच में हुए ये 10 खुलासे
 

8:03 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: लाल किला ब्लास्ट केस में 13 संदिग्धों से पूछताछ

Posted by :- Nuruddin

लाल किला धमाके की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग इलाकों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लिया गया है. सभी से पूछताछ जारी है ताकि घटना से जुड़ी कड़ी और संदिग्धों की भूमिका स्पष्ट हो सके.

8:01 AM (एक महीने पहले)

Delhi Traffic Advisory: लाल किला धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 11 नवंबर को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक दोनों ओर के कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाए गए हैं. सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो.

7:59 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Timeline: ब्लास्ट से पहले 3 घंटे तक लाल किला के पास पार्किंग में खड़ी रही कार

Posted by :- Nuruddin

लाल किला धमाके से पहले की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे बड़ा सुराग मिला है. जांच में पता चला है कि संदिग्ध I-20 कार दोपहर 3:19 बजे सुनहरी मस्जिद के पास स्थित पार्किंग में दाखिल हुई थी और करीब तीन घंटे तक वहीं खड़ी रही. शाम 6:48 पर कार पार्किंग से बाहर निकली और कुछ ही मिनटों बाद धमाका हो गया. ब्लास्ट से ठीक पहले की यह तस्वीर जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत मानी जा रही है.

7:53 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Video: लाल किला ब्लास्ट से पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक I-20 कार भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक से गुजरती दिख रही है.

फुटेज में ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने काला मास्क पहन रखा है, जिसे आतंकी मोहम्मद उमर बताया जा रहा है. यह वीडियो जांच एजेंसियों के लिए एक अहम सुराग साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें संदिग्ध वाहन साफ नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो: दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज आया सामने, काला मास्क पहने था आतंकी डॉक्टर उमर

Advertisement
7:49 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Death Toll: लाल किला ब्लास्ट में पांचवें मृतक की पहचान हुई

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली लाल किला धमाके में पांचवें मृतक की पहचान 22 वर्षीय पंकज साहनी के रूप में हुई है. पंकज बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे और ओला/ऊबर ड्राइवर के रूप में काम करते थे. 

घटना के वक्त वे अपने एक रिश्तेदार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. उनके दादा निकेश ने शाम करीब साढ़े चार बजे उनसे आखिरी बार बात की थी. 

रातभर परिजन उनसे संपर्क नहीं कर पाए और बाद में मीडिया में आई कार की तस्वीर देखकर उन्हें पता चला कि पंकज की मौत हो चुकी है.

7:43 AM (एक महीने पहले)

Raid In Kashmir: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. शोपियां के नादिगाम इलाके में इमरान उर्फ मौलवी के घर पर पुलिस ने रेड की, जिसका नाम आतंकी मॉड्यूल में सामने आया था. पुलवामा के संबूरा इलाके के खारपोरा निवासी तारिक अहमद डार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 38 वर्षीय तारिक पेशे से टिपर ड्राइवर है और एक रिटायर्ड पटवारी का बेटा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

7:32 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast CCTV Tracing: दिल्ली धमाके में पुलिस खंगाल रही 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली पुलिस को संदिग्ध की कार के पार्किंग एरिया में आने-जाने की सीसीटीवी फुटेज मिली है. फुटेज में आरोपी अकेला नजर आ रहा है. जांच टीमें अब दरियागंज की दिशा में कार के रूट को ट्रेस कर रही हैं. पुलिस ने आस-पास के टोल प्लाजा समेत 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप्स की जांच शुरू कर दी है ताकि पूरी मूवमेंट की जानकारी मिल सके.

7:27 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Investigation: लाल किला कार ब्लास्ट केस में जांच तेज, कई सुरागों पर काम कर रही एजेंसियां

Posted by :- Nuruddin

- लाल किला कार ब्लास्ट पर आज सुबह 9:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.

- खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलवामा के संबूरा से तारिक अहमद डार को हिरासत में लिया गया.

- कार की आरसी तारिक के नाम थी, लेकिन 2015 में उसने कार उमर उर्फ आमिर को दे दी थी.

- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल I-20 कार के रूट की सीसीटीवी मैपिंग कर रही है. यह कार आखिरी बार बदरपुर बॉर्डर पर दिखी.

- पार्किंग लॉट के फुटेज में ड्राइवर उमर काले मास्क में नजर आया.

- ब्लास्ट में मारे गए अशोक कुमार परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे.

- यूट्यूबर दीपक ने धमाका अपनी वीडियो में रिकॉर्ड किया.

- कार की शुरुआती मालिकाना कड़ी सलमान से शुरू होकर नादिम, रॉयल कार ज़ोन फरीदाबाद, फिर तारिक और अंत में उमर तक पहुंची.

- खुफिया सूत्रों के अनुसार, वाहन आधारित IEDs जैश-ए-मोहम्मद की खास तकनीक है और संगठन की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.

7:18 AM (एक महीने पहले)

Amit Shah Meeting: दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री करेंगे हाईलेवल मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

लाल किला के सामने कार में हुए धमाके के मामले पर आज गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

सुबह 9:30 बजे के बाद शुरू होने वाली इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा की मौजूदा स्थिति और धमाके की जांच से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Advertisement
7:16 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार दिखी i20, दिल्ली पुलिस कर रही रूट की जांच

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार के रूट की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार के सफर की मैपिंग की गई है. जांच में पता चला है कि यह कार आखिरी बार बदरपुर बॉर्डर पर दिखाई दी थी, जहां से यह दिल्ली में दाखिल हुई. इसके आगे कार का रूट अभी ट्रेस किया जा रहा है.

इस बीच, सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में आमिर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार दिल्ली तक कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन लोग शामिल थे.

Advertisement
Advertisement