हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए विधायक अनिल बाजपाई और देवेंद्र सहरावत को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का साथ मिला है. दिल्ली विधानसभा की ओर से सदस्यता को लेकर कार्रवाई का सामना कर रहे दोनों विधायकों के मामले में मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों विधायकों की बातों को गलत तरह से लिया जा रहा है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने दोनों विधायकों से बात की है. अनिल बाजपाई और देवेंद्र सहरावत का कहना है कि जिस विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस दिया है, वह इस योग्य नहीं है कि हम उन्हें बताएं कि बीजेपी में गए हैं या कहां गए हैं. बता दें कि दिल्ली विधान सभा स्पीकर राम निवास गोयल ने गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपाई और बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत से जवाब मांगा था कि आखिर क्यों न उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए?
स्पीकर राम निवास गोयल पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी का प्रचार नहीं कर सकता है. यदि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी का प्रचार कर रहा है तो आम आदमी पार्टी बताएं कि नया विधानसभा अध्यक्ष किसे बनाने जा रही है, तब हम जवाब देंगे. वहीं, इस मामले में AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दोनों विधायकों ने शपथ पत्र में लिख कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा है कि यह सब जानते हैं कि अनिल बाजपेई और देवेंद्र सहरावत ने बीजेपी ज्वॉइन की है. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल बताएं कि पहले वह आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं या फिर विधानसभा के लिए, जहां तक दोनों विधायकों की बात है यह सब जानते हैं कि इन दोनों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.