राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में हर छोटा मुद्दा राजनीतिक रूप लेकर तूल पकड़ता दिखाई देता है. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में गुरुवार को एक पार्क के अंदर अस्थाई रूप से छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षद भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि सैकड़ों आप और बीजेपी के कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने आ गए.
दिल्ली पुलिस ने छावनी में तब्दील किया पूरा इलाकाआम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं ने गुरुवार को कई घंटे धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद नगर निगम द्वारा पार्क के अंदर छठ घाट बनाने की अनुमति मिली और संग्राम थमा. वहीं देर रात तक पार्क के अंदर खुदाई का काम जारी रहा.
दिनभर चला विरोध प्रदर्शन, हुई नारेबाजी
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता गुरुवार सुबह से ही एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस के सख्त पहरे ने दोनों को एक दूसरे से दूर रखा. पुलिस ने पूरे पार्क को सील कर दिया, जिसके बाद कोई भी नेता अंदर नहीं जा सका. हालांकि पार्क के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने लगातार दिल्ली पुलिस और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.
बीजेपी पर छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में पूर्वांचल लोगों से मारपीट करके उन्हें भगाती है. इसी तरह दिल्ली में पूर्वांचलयों के सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा का घाट बनाने से रोका जा रहा है. वहीं बीजेपी पार्षद सुभाष भड़ाना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बगैर अनुमति पार्क की खुदाई करने का आरोप लगाया.
AAP पर छठ के नाम पर राजनीति करने का आरोप
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने गुर्गों से तमाशा करा रहे हैं और छठ जैसे पवित्र त्योहार पर राजनीति की जा रही है. हर पूर्वांचली इसका जवाब आने वाले चुनाव में EVM में कमल का बटन दबाकर देगा.