scorecardresearch
 

दिल्ली: सभी निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित

सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड हैं. हालांकि आईसीयू बेड में थोड़ी सी कमी आनी शुरू हो गई है. इसलिए कल दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के जो 33 बड़े अस्पताल हैं, उन अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए रखना होगा.

Advertisement
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोविड के 14,372 बेड में से अभी 7,938 बेड भरे हैं
  • दिल्ली में अभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं
  • कल दिल्ली में 60 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध आईसीयू बेड में से 80 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के लिए सुरक्षित करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि यह आदेश सभी निजी अस्पतालों पर लागू होगा. जिन निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड अभी अन्य मरीजों से भरे हैं, उनके खाली करने के बाद उसे कोविड-19 में शामिल कर लिए जाएंगे. 

सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोविड के 14,372 बेड में से अभी 7,938 बेड भरे हैं और अभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में 60 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई और 4321 नए केस आए, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में मौत दर 0.68 प्रतिशत है, जबकि कुल मौत दर 2.23 प्रतिशत है.

33 बड़े अस्पतालों के 80 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित

दिल्ली में कल 4321 पॉजिटिव केस पाए गए, जबकि दिल्ली में कल 60 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई थी. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 7.19 है. देश में पॉजिटिव दर है, 8 प्रतिशत से अधिक है. दिल्ली में कल 28 लोगों की मौत हुई है. अगर पिछले 10 दिनों का मौत का औसत देखें, तो वह 0.68 प्रतिशत रहा है और कुल मौत दर 2.23 प्रतिशत है. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड हैं. हालांकि आईसीयू बेड में थोड़ी सी कमी आनी शुरू हो गई है. इसलिए कल दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के जो 33 बड़े अस्पताल हैं, उन अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए रखना होगा और बाकी 20 प्रतिशत बेड यह अस्पताल अन्य मरीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

जैन के मुताबिक, यदि इन अस्पतालों में आईसीयू बेड किसी अन्य मरीज से भरे हुए हैं, तो उन मरीजों से खाली होने के बाद उन्हें कोविड बेड में शामिल कर दिया जाएगा. साथ ही जो बेड खाली हैं, वो तुरंत प्रभाव से कोविड के लिए सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. 

दिल्ली में कोविड-19 के 14372 बेड हैं

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों को 30 प्रतिशत तक कोविड-19 के बेड बढ़ाने का आदेश दिया है. यदि किसी अस्पताल के पास 100 बेड हैं, तो वो अपने अस्पताल में बेड बढ़ा कर 130 तक कर सकता है. जिसके पास 200 बेड हैं, वो 260 कर सकता है और जिनके पास 500 बेड है, वो उसे बढ़ाकर 650 तक कर सकते हैं. इसके साथ ही जो नए अस्पताल हैं, उन सभी अस्पतालों को कोविड में इस्तेमाल किया जाएगा. 

Advertisement

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या कम नहीं है. अभी भी दिल्ली में 50 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं. दिल्ली में कोविड-19 के 14372 बेड हैं, जिसमें से 7938 बेड भरे हैं. इमरजेंसी में आईसीयू बेड की जरूरत पड़ती है. उसकी कहीं कमी न पड़ जाए, इसलिए आईसीयू बेड बढ़ाए जा रहे हैं. अभी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आईसीयू बेड अभी उपलब्ध हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड लगभग खत्म हो गए थे, इसलिए उनमें बढ़ाए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement