scorecardresearch
 

सावधान! लूज मोशन में बच्चे ने खरीदकर खाई ये दवा, पहुंच गया कोमा में

डॉक्टर की जांच में इस बात का पता चला कि बच्चे ने जो दवा खाई थी उसकी वजह से उसके दिमाग में सूजन हो गई थी, जिसकी वजह से वो कोमा में चला गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में लूज मोशन के दौरान दवा खाने से 16 साल का बच्चा कोमा में पहुंच गया है. हालांकि, इलाज के बाद वो कोमा से बाहर आ गया लेकिन इस घटना से वो काफी सहमा हुआ है.

डॉक्टर की जांच में इस बात का पता चला कि बच्चे ने जो दवा खाई थी उसकी वजह से उसके दिमाग में सूजन हो गई थी, जिसकी वजह से वो कोमा में चला गया. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को कई दिन से लूज मोशन हो रहा था. जिसके बाद दवा की दुकान से मेट्रोनिडाजोल दवा लेकर खाई, जिसके बाद उसकी यह स्थिति हो गई.

डॉक्टरों का कहना है कि मेट्रोनिडाजोल दवा का सॉल्ट नाम है. इस दवा को कई दवा कंपनियां तैयार करती हैं, हालांकि इससे साइड इफेक्ट का खतरा ना के बराबर रहता है. डॉक्टरों की मानें तो दवा ने बच्चे के दिमाग को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया, अगर ज्यादा मात्रा में दवा ली गई होती तो जान भी जा सकती थी.

Advertisement

दरअसल, बच्चे ने 3-4 बार इस दवा का डोज लिया था जिसकी वजह से उसके ब्रेन में स्वेलिंग हुई और वह कोमा में चला गया. इससे ब्रेन के अंदर मौजूद डेंटेड न्यूक्लीयस खराब हो गया था. हालांकि, समय रहते उसका इलाज किया गया और बच्चे को बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement