scorecardresearch
 

AIMPLB के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का पटना में निधन

हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रहमानी की तबीयत को लेकर जानकारी देते हुए लोगों से दुआ करने को कहा था.

Advertisement
X
मौलाना वली रहमानी (फाइल फोटो- PTI)
मौलाना वली रहमानी (फाइल फोटो- PTI)

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व बिहार उड़ीसा एवं झारखंड इमारते सरिया के अमीर-ए-शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी का पटना में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वो लंबे समय से गंभीर रूप से बीमार थे. 

मौलाना वली रहमानी के निधन की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, 'जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी साहब नहीं रहे. यह पूरे मुस्लिम उम्मा के लिए एक अपूरणीय क्षति है.' 

हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रहमानी की तबीयत को लेकर जानकारी देते हुए लोगों से दुआ करने को कहा था. जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते ही मौलाना वली रहमानी को तबीयत बिगड़ने के चलते आईसीयू में एडमिट कराया गया था.

 

Advertisement
Advertisement