छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आदिवासी और ईसाई समुदाय के बीच हिंसा हुई. आदिवासियों ने धर्म परिवर्तन कर चुके व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने का विरोध किया, जिससे दोनों समुदायों के बीच टकराव हुआ. टकराव के दौरान पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आईं, जिसमें ग्रामीण और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.