Corona के प्रकोप के बीच भी Police कितने समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है. इसकी जीती जागती मिसाल हैं Chhattisgarh की DSP Shilpa Sahu. Pregnant होने के बावजूद भी चिलचिलाती धूप में Shilpa Sahu Lockdown का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर पड़ीं. जिसका Video सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है.