scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में एनकाउंटर, 2 नक्सलियों के शव बरामद

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
नक्सली हमले की फाइल फोटो (IANS)
नक्सली हमले की फाइल फोटो (IANS)

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के गुमियापाल के जंगली इलाके में रविवार को एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए. सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पिछले महीने छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया था. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 27वीं बटालियन ने महाराष्ट्र की सीमा से सटे राजनंदगांव जिले में शिविर को निशाना बनाया. आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के राजनंदगांव-कांकेर-गढ़चिरौली सीमा के पास कोहकाटोली के जंगलों में भोर में करीब 4 बजे पहुंचने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.

आईटीबीपी के अधिकारी विवेक पांडेय ने कहा, "उनके हमला करने से पहले नक्सली शिविर को नष्ट कर हमें बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान हमारे सुरक्षा बल के किसी भी जवान के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है." घटनास्थल पर करीब 20 से 26 विद्रोहियों के होने की संभावना थी, जो वहां से भाग खड़े हुए. वहां से करीब 303 राइफल, 12 बोर राइफल, एक एयरगन, एक वायरलेस सेट और अन्य सामान जब्त किए गए. आईटीबीपी के एक बयान के अनुसार, ऐसा अंदेशा है कि मुठभेड़ शुरू होने पर स्थानीय नक्सल कमांडर सुख लाल जंगल में इस समूह का नेतृत्व कर रहा था.

Advertisement
Advertisement