scorecardresearch
 

BJP सांसद के विवादित बोल, कहा- छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं

कार्यक्रम में महतो से पहले मरवाही विधायक अमित जोगी ने संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया था. महतो ने जिस मंशा से भी ये बयान दिया लेकिन लड़कियों के लिए ‘टनाटन’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने की हर तरफ निंदा हो रही है. अमित जोगी ने कहा कि महतो का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें अपनी उम्र का तो लिहाज करना चाहिए था. महतो के बयान से राज्य की लड़कियां और महिला संगठन भड़के हुए हैं. उनकी मांग हैं कि महतो को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद बंसीलाल महतो
बीजेपी सांसद बंसीलाल महतो

छत्तीसगढ़ के कोरबा से बीजेपी सांसद बंसीलाल महतो ने राज्य की लड़कियों के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर महिला संगठन खासे नाराज़ हैं. महतो ने छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े का नाम लेते हुए कहा कि वो अक्सर बोला करते हैं कि अब बालाओं की जरूरत मुंबई और कलकत्ता से नहीं है, कोरबा की टूरी और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं.

महतो सोमवार को जिला कुश्ती संघ की ओर से ऊर्जाधानी में आयोजित दंगल के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे. महतो ने कहा, “हम अपने क्षेत्र में बाहर के पहलवानों को भी आमंत्रित करते हैं. आज सबसे बड़ी खुशी की बात हुई है. मजाक में भले इस बात को ले लिया जाता है. हमारे खेल मंत्री भैया लाल जी रजवाड़े अक्सर ये बात बोला करते हैं कि अब बालाओं की जरूरत बंबई और कलकत्ता से नहीं है, कोरबा की टूरी और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं. ये बात मजाक में भले हो शायद. लेकिन अभी जो जोगी जी ने आह्वान किया है उनका मैं समर्थन करता हूं. कोरबा के हर व्यक्ति को क्या पूरे छत्तीसगढ़ की हमारी महिलाओं को बहुत आगे आना चाहिए. छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दूर होनी चाहिए. कोरबा की जो उन्होंने  तारीफ किया है निश्चित रूप से वो तारीफ के काबिल है कोरबा.”  

Advertisement

बता दें कि कार्यक्रम में महतो से पहले मरवाही विधायक अमित जोगी ने संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया था. महतो ने जिस मंशा से भी ये बयान दिया लेकिन लड़कियों के लिए ‘टनाटन’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने की हर तरफ निंदा हो रही है. अमित जोगी ने कहा कि महतो का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें अपनी उम्र का तो लिहाज करना चाहिए था. महतो के बयान से राज्य की लड़कियां और महिला संगठन भड़के हुए हैं. उनकी मांग हैं कि महतो को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.   

बता दें कि महतो राज्य के जिन खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े के बयान का हवाला दे रहे थे, उनके बेटे की हरकत को लेकर एक साल पहले बीजेपी को जवाब देना मुश्किल हो गया था. रजवाड़े के बेटे ने कोरबा में एक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के डॉन्स के दौरान जम कर नोट उड़ाए थे. वहां हवाई फायरिंग भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement