scorecardresearch
 

BP मशीन लेकर विधानसभा पहुंच गए RJD विधायक, बोले- 43 सीटों पर सिमटने से नीतीश बहुत गुस्से में

‘सुशासन बाबू’ का गुस्सा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन विधानसभा में ब्लड प्रेशर की मशीन और गले में आला लटकाए हुए पहुंचे.

Advertisement
X
ब्लड प्रेशर की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक
ब्लड प्रेशर की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लड प्रेशर की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे नेता
  • राजद विधायक बोले- नीतीश चाचा का BP बढ़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिन राज्य की विधान परिषद में आगबबूला नज़र आए. ‘सुशासन बाबू’ का गुस्सा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश रोशन विधानसभा में ब्लड प्रेशर की मशीन और गले में आला लटकाए हुए पहुंचे.

इस बाबत जब मुकेश रोशन से सवाल पूछा गया कि आखिर वह क्यों ब्लड प्रेशर मापने की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे हैं, तो उन्होंने बताया कि वह उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर मापना चाहते हैं.

मुकेश रोशन ने कहा कि इन दिनों जिस तरीके से नीतीश कुमार बात-बात पर नाराज हो रहे हैं और विपक्ष पर गुस्सा निकाल रहे हैं उससे उन्हें ऐसा लगता है कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं है और इसीलिए वह इसे जांचने के लिए मशीन लेकर आए हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश रोशन

राजद विधायक मुकेश रोशन बोले, ‘हमारे चाचा नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ा हुआ है. कल भी वह विधान परिषद में आरजेडी एमएलसी सुबोध राय पर गुस्साए हुए थे. पत्रकार भाइयों पर भी नीतीश कुमार को गुस्सा आ रहा है. लोग जब उनको बिहार की हकीकत दिखाते हैं तो उन्हें गुस्सा आ रहा है. ब्लड प्रेशर मशीन हम लेकर आए हैं ताकि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य रहे और वह स्वस्थ रहें. जब से नीतीश कुमार 43 सीट पर सिमट गए हैं, उनका गुस्सा चरम पर है.’

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बात-बात पर विपक्ष पर नाराज हो जा रहे हैं. सोमवार को विधान परिषद में वह आरजेडी एमएलसी सुबोध राय पर यह आरोप लगाते हुए भड़क गए कि उन्होंने सदन की नियमावली का उल्लंघन किया है. 

Advertisement

इससे कुछ दिनों पहले भी नीतीश कुमार मीडिया से बात करते हुए पत्रकार पर भड़क गए थे और सवाल पूछने को लेकर गुस्सा हुए थे. तब भी नीतीश के व्यवहार पर विरोधियों ने तंज कसा था.


 

Advertisement
Advertisement