राजस्थान के जयपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों के पहले जत्थे को लेकर 'श्रमिक एक्सप्रेस' स्पेशल ट्रेन शनिवार को पटना पहुंची. इस ट्रेन से कुल 1187 प्रवासी मजदूर जो पिछले कई हफ्तों से जयपुर में फंसे हुए थे, वे पटना पहुंचे.
पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे पहुंची. इन प्रवासी मजदूरों के पटना पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. इस स्पेशल ट्रेन को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
पहुंचे मजदूरों की मेडिकल जांच
ट्रेन के दानापुर पहुंचने पर वहां पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत प्रशासन के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. स्पेशल ट्रेन के दानापुर पहुंचने के बाद तुरंत प्रवासी मजदूरों को कतारबद्ध तरीके से पास के रेलवे स्कूल ले जाया गया, जहां पर उनकी सघन मेडिकल जांच की गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था की गई बसों में बैठाकर उनके गृह जिले में भेजा गया. संजय अग्रवाल ने कहा, जयपुर से आए सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें बसों में बैठाकर उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का भी पालन किया जा रहा है.
21 दिन के लिए क्वारनटीन
बिहार सरकार के आदेश के अनुसार, अपने गृह जिले में पहुंचने के बाद यह सभी प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं जा सकते हैं, बल्कि जिस प्रखंड में उनका घर है उसी प्रखंड में स्थित क्वारनटीन केंद्रों में उन्हें 21 दिन के लिए रखा जाएगा. संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को केरल से दो और विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर पटना के लिए रवाना होगी जो सोमवार सुबह पहुंचेगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें