scorecardresearch
 

भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट सीरीज़ में जीतें 22 करोड़

Impact Feature

AOPS स्पेशल एडिशन नामक ये सीरीज़ 8 जून से 6 जुलाई तक चलेगी और इसमें पोकर के विभिन्न फॉर्मैट्स में 252 टूर्नामेंट खेले जाएंगे.

Advertisement
X
ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट सीरीज़ में जीतें 22 करोड़
ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट सीरीज़ में जीतें 22 करोड़

कोरोनावायरस महामारी के चलते हम सभी पिछले लगभग तीन महीनों से अपने-अपने घरों में बंद हैं. इस दौरान हमने ज़िन्दगी के बारे में और खुद के बारे में काफी कुछ सीखा, लेकिन जो सबसे बड़ी सीख मिली वो ये कि ज़िन्दगी की छोटी-छोटी खुशियों को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने लॉकडाउन के दौरान उन नायाब पलों को याद ना किया हो जब रोज़ दोस्तों से मिला करते थे, शाम की चाय की चुस्की सहकर्मियों के साथ ली जाती थी, और रात को परिवार के साथ एक लंबी ड्राइव का आनंद लेते थे.

अपने दोस्तों से मिलें अड्डे पर

लॉकडाउन ने हम सभी को अपने बाल नोंचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में अगर दोस्तों के साथ पोकर पार्टी प्लान कर ली जाए तो कैसा रहेगा? Adda52 एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप असली लोगों के साथ ऑनलाइन पोकर खेल कर असली पैसा जीत सकते हैं. यह एक अनूठा मल्टीप्लयेर गेम है जिस में आप अनजान प्लेयर्स के साथ तो खेल ही सकते हैं, साथ ही प्राइवेट टेबल पर पोकर खेलने के लिए अपने दोस्तों को भी इन्वाइट कर सकते हैं. लॉकडाउन के दौरान अपने यारों को पोकर में हराने से ज़्यादा मज़ेदार टाइमपास और क्या हो सकता है?

Advertisement
gif-3_061820015822.jpg

घर बैठे जीतें 22 करोड़

जून के महीने में Adda52 आपके लिए लाया है AOPS स्पेशल एडिशन , जो कि भारत की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट सीरीज़ है. इस सीरीज़ में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स 22 करोड़ तक की धनराशि जीत सकते हैं. सीरीज़ 8 जून से 6 जुलाई तक चलेगी और इसमें पोकर के विभिन्न फॉर्मैट्स में 252 टूर्नामेंट खेले जाएंगे.

फ्री में खेलें

AOPS सबके लिए फ्री है और इसमें हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को कोई भी फीस देने की ज़रूरत नहीं है. सीरीज़ का पूरा शेड्यूल आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.

leaderboard-1_061820014118.jpg

Adda52 पर साइन-अप करने पर आप जीतेंगे 500 रूपये और AOPS क्वॉलिफायर्स के दो टिकट. ऑनलाइन पोकर की इस रोमांचक दुनिया का ताला खोलने के लिए आज ही प्लेस्टोर से Adda52 ऐप डाउनलोड करें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement